MP: राहुल इच्छाधारी हिंदू हैं, उन पर FIR के लिए राय लेंगे- संघविरोधी बयान पर नरोत्तम

author-image
एडिट
New Update
MP: राहुल इच्छाधारी हिंदू हैं, उन पर FIR के लिए राय लेंगे- संघविरोधी बयान पर नरोत्तम

भोपाल. राहुल गांधी के संघविरोधी बयान (Anti RSS Comment) पर मध्य प्रदेश में बवाल हो गया है। 16 सितंबर को प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने कहा कि राहुल गांधी इच्छाधारी हिंदू (Hindu) हैं। सुविधा से टीका और टोपी लगाते हैं। धार्मिक पर्यटन (Religious Tourism) पर जाते हैं। अभी तक मैं मानता था कि उनमें बालपन है। लेकिन जब उन्होंने संघ के बारे में बोला तो पीड़ा हुई। संघ को ये क्या समझ पाएंगे। जब किसी का मूल पिंड विदेशी होता है तो ऐसी राय होती है। कानून विशेषज्ञों से बात करूंगा कि क्या इस पर कोई एक्शन लिया जा सकता है?

विधायक ने भी राहुल की शिकायत की

भोपाल के ‌BJP विधायक रामेश्वर शर्मा ने भी 16 सितंबर को राहुल गांधी के खिलाफ अरेरा हिल्स थाने में FIR दर्ज करने के लिए पुलिस के सीनियर अधिकारियों को शिकायत पत्र दिया। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान की जनता हिंदू देवी-देवताओं का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी। राहुल गांधी देश से माफी मांगें। 

क्या बोले थे राहुल?

राहुल गांधी ने 15 सितंबर को कहा था कि BJP और RSS असली हिंदू नहीं हैं। वे लक्ष्मी और दुर्गा का अपमान करते हैं। इस बयान के बाद से मध्य प्रदेश में बीजेपी नेता उन पर हमलावर हैं। विधायक रामेश्वर ने 16 सितंबर को कहा था कि राहुल गांधीजी, आप भी हिंदू नहीं हैं। आपके पूर्वज भी हिंदू नहीं थे। हमें खुद को हिंदू कहने में शर्मिंदगी का अहसास नहीं होता। जब नेहरू प्रधानमंत्री थे, तभी देश का विभाजन हुआ था। हजारों हिंदुओं की मौत हुई थी। आपको तो शुक्रगुजार होना चाहिए कि RSS अस्तित्व में आया।

राहुल की मां और बहनोई ईसाई हैं

रामेश्वर शर्मा ने आगे ये भी कहा कि राहुल की मां (सोनिया गांधी) ईसाई हैं। उनके बहनोई भी ईसाई हैं। लगता नहीं है कि राहुल गांधी में हिंदू खून है। बीजेपी डंके की चोट पर हिंदुओं की बात और काम करती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं होते तो अयोध्या में राम मंदिर नहीं बनता। कश्मीर में धारा 370 नहीं हटती। आपके (राहुल गांधी) पुरखों ने मठ और मंदिर तुड़वाए। उनके शासनकाल में पाकिस्तान के नारे लगवाए गए।

मध्य प्रदेश Congress leader statement राहुल इच्छाधारी हिंदू FIR पर राय लेंगे Madhya Pradesh राहुल गांधी के बयान पर विवाद consult for FIR Controversy The Sootr Narottam Mishra Rahul Gandhi मप्र के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा