MP में बारिश: भोपाल में देर रात से बारिश का दौर, 0.5 इंच से ज्यादा पानी गिरा

author-image
एडिट
New Update
MP में बारिश: भोपाल में देर रात से बारिश का दौर, 0.5 इंच से ज्यादा पानी गिरा

भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर समेत कई जिलों में रात में बारिश हुई। भोपाल में 6 दिसंबर की रात 2.30 बजे शुरू हुई बारिश अब भी जारी है। आधा इंच से ज्यादा पानी गिर गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, अगले 48 घंटे तक भोपाल में गरज-चमक के साथ पानी गिरेगा। इससे दिन में ठंडक बढ़ेगी।



दो सिस्टम बने: पाकिस्तान से आ रही नमी भरी हवाओं के साथ एक और सिस्टम आज से सक्रिय हो गया है। यह पाकिस्तान से होते हुए राजस्थान में स्थित हैं। यह अगले 5-6 दिन प्रदेशभर में बारिश कराएगा। भोपाल में 8 और ज्यादा से ज्यादा 9 जनवरी तक बारिश हो सकती है। आज और कल अच्छी बारिश है। इसके बाद हल्की बौछारें पड़ सकती हैं।



रात का पारा 15° तक जा चुका: भोपाल में बीते एक हफ्ते में तापमान में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले है। बीते चार दिन में पारा करीब 4 डिग्री सेल्सियस चढ़ चुका है। इस महीने सबसे कम तापमान 4 जनवरी की रात 9° सेल्सियस था।


MP The Sootr Rain मध्य प्रदेश में बारिश मौसम वैज्ञानिक Forecast many Districts next 48 Hours same weather कई जिलों में बारिश देर रात से बारिश अनुमान वेदर मौसम विज्ञान