ऐसे माने नेताजी: मंच की कुर्सी पर जिपं अध्यक्ष का नाम नहीं था, नेता पति बिफरे, अफसर ने माफी मांगी

author-image
एडिट
New Update
ऐसे माने नेताजी: मंच की कुर्सी पर जिपं अध्यक्ष का नाम नहीं था, नेता पति बिफरे, अफसर ने माफी मांगी

राजगढ़. यहां के जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन के लोकार्पण कार्यक्रम में हंगामा हो गया। जिला पंचायत अध्यक्ष गायत्री गुर्जर मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में पहुंचीं, लेकिन मंच पर लगी कुर्सियों पर उनका नाम ना होने से बवाल हो गया। कार्यक्रम में शामिल उनके पति और भाजपा जिला उपाध्यक्ष जसवंत गुर्जर अफसर पर भड़क गए। गुर्जर को गुस्से में देख CMHO ने हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए उन्हें मनाने की कोशिश की। काफी देर तक CMHO जसवंत को मनाते रहे, लेकिन वे नहीं माने। बाद में स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने हस्तक्षेप करते हुए गुर्जर को मंच पर बुलाया, तब मामला शांत हुआ।

ये था मामला

27 नवंबर को जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन के लोकार्पण का कार्यक्रम था। स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते मंच की कुर्सियों पर जिला पंचायत अध्यक्ष गायत्री गुर्जर की नेम प्लेट नहीं थी। इसी के चलते वो नाराज हो गईं और मंच के नीचे बैठे पति जसवंत के साथ आकर बैठ गईं। मंच संचालक ने सभी अतिथियों को नाम से बुलाया और मंच पर बैठाया। जब संचालक ने भी गायत्री गुर्जर का नाम नहीं बोला, तो जसवंत गुर्जर और नाराज हो गए। 

जिला अध्यक्ष की बात भी नहीं मानी

जसवंत की नाराजगी देख जिला अस्पताल के CMHO डॉ. एस यदु हाथ जोड़कर गलती के लिए माफी मांगने लगे, लेकिन वे नहीं माने। कुछ देर बाद भाजपा जिलाध्यक्ष दिलबर यादव के कहने पर गायत्री मंच पर चली गईं। उनके पति जसवंत ने भाजपा जिलाध्यक्ष की बात नहीं मानी।

स्वास्थ्य मंत्री की बात से नरम पड़े

बहस बढ़ते देख जसवंत को मनाने के लिए स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी अपनी कुर्सी से उठकर मंच से बोले- 'आइए-आइए, मेरा कार्यक्रम है, मैं बुला रहा हूं ना।’ इसके बाद जसवंत थोड़े नरम पड़ गए और मंच पर चले गए।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

MP BJP Rajgarh मध्य प्रदेश The Sootr husband apologized CMHO jila panchayat president राजगढ़ के कार्यक्रम में बवाल कुर्सी पर नाम ना होने से नेता बिफरीं पति भी नाराज अफसर ने मनाया