विदिशा: सांसद रमाकांत भार्गव के बेटे ने दिया विवादास्पद बयान, वीडियो हुआ वायरल

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
विदिशा: सांसद रमाकांत भार्गव के बेटे ने दिया विवादास्पद बयान, वीडियो हुआ वायरल

शिवराज सिंह राजपूत, Sehore. विदिशा से बीजेपी के सांसद रमाकांत भार्गव (Ramakant Bhargava) के बेटे का एक वीडियो वायरल हो रहा है। सांसद के बेटे विनय भार्गव द्वारा विवादित बयान दिया गया है। शाहगंज में धर्म विशेष के बीच विवादास्पद स्थिति बनी थी। इसके विरोध में शाहगंज को बंद करने की अपील की गई थी। इसी दौरान विनय भार्गव बोले- जो समझाने के बाद भी दुकान बंद ना करें, उसका सामान लूट लो। 







— TheSootr (@TheSootr) April 11, 2022





विवाद का कारण





सीहोर जिले में बीते दिन ग्राम शाहगंज स्थित गौशाला में एक युवक गाय के पैर बांधते हुए पकड़ा गया था। इसके बाद विवाद की स्थिति बनी थी। इसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन को भी थी। 10 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर सांसद रमाकांत भार्गव के पुत्र विनय भार्गव ने इस घटना को लेकर अपने समर्थकों के साथ शाहगंज बंद करने की अपील की थी। बंद के दौरान अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए विनय भार्गव ने हिंसक बयान दिया। इधर जिस युवक ने गाय के पैर बांधे थे, वह मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है। शाहगंज पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।





वीडियो में ये कहा





अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विनय भार्गव ने कहा कि मैं आधे घंटे बाद बाजार का चक्कर लगाऊंगा। यदि किसी की दुकान खुली मिलती है, तो हम उससे आग्रह करेंगे कि वह अपनी दुकान बंद कर ले। इसके बाद दो बजे फिर से चक्कर लगाऊंगा, यदि इस बार दुकान खुली मिली तो उसकी दुकान लूट लेंगे।



विदिशा Shahganj Vinay Bhargava रमाकांत भार्गव market closed बीजेपी MP Sehore BJP वीडियो वायरल Ramakant Bhargava सांसद बाजार बंद सीहोर शाहगंज video viral विनय भार्गव Vidisha