रतलाम: कॉलेज प्रशासक पर छेड़छाड़ का आरोप, लोग पीटते हुए जुलूस निकालकर थाने ले गए

author-image
एडिट
New Update
रतलाम: कॉलेज प्रशासक पर छेड़छाड़ का आरोप, लोग पीटते हुए जुलूस निकालकर थाने ले गए

भोपाल. मध्य प्रदेश के रतलाम में बीएड छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। छात्रा के साथ छेड़खानी करने वाला कॉलेज प्रशासक बीजेपी नेता और सांसद प्रतिनिधि का बेटा राजेश कर्णधार है। लोगों ने राजेश की न केवल जमकर पिटाई की, बल्कि उसे जुलूस की शक्ल में थाने ले गए। पुलिस ने राजेश को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि कुछ देर बाद जमानत दे दी गई।

छात्रा ने लगाया छेड़खानी का आरोप

जानकारी के मुताबिक, रतलाम के बुद्धेश्वर रोड स्थित शांति निकेतन कॉलेज के प्रशासक राजेश कर्णधार पर बीएड में पढ़ रही एक छात्रा ने छेड़खानी का आरोप लगाया। इस घटना से नाराज छात्रा के परिजन और नागरिकों ने राजेश की जमकर पिटाई कर दी। आरोपी को छुड़ाने के लिए बीजेपी के कई नेता भी थाने पहुंचे लेकिन पुलिस ने छात्रा की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर गिरफ्तारी कर ली। आरोपी राजेश बीजेपी नेता और सांसद प्रतिनिधि बाबूलाल कर्णधार का बेटा है।

आंसर बुक जमा करने गई थी

महिला की ओर से दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा गया कि वह 2020 से शांति निकेतन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से बीएड की पढ़ाई कर रही है। रविवार 25 जुलाई को दोपहर करीब 1 बजे वह बीएड की अपनी ओपन बुक एग्जाम की आंसरशीट जमा करने इंस्टीट्यूट गई थी। आरोप के मुताबिक, ऑफिस में प्रशासक राजेश कर्णधार थे। वह जब आंसरशीट पर पहला पेज भर रही थी, तभी राजेश थोड़ी दूरी पर बैठ गए। राजेश ने उससे सामान्य बातचीत की। कुछ देर बाद जब महिला जाने लगी तभी अचानक से राजेश खड़े हो गए और बुरी नीयत से हाथ पकड़ लिया और गले लगाने की कोशिश की। राजेश ने यह बात किसी से बताने पर पति को जान से मारने की धमकी भी दी।

Ratlam MP The Sootr police allegation Son BJP politician college administrator teasing B ed student