/sootr/media/post_banners/9bbe36d1ca4360a5bb45c04ec441317f300115404df01550415a3649d8848d99.png)
दिल्ली से मुंबई जा रही राजधानी एक्सप्रेस में एक रिटायर्ड आईएएस (IAS) अफसर की बदमिजाजी का मामला सामने आया है। इनका नाम प्रशांत मेहता है। वे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी बताए जाते हैं। घटना आगरा कैंट रेलवे स्टेशन की है। अफसर का बेटा कुछ सामान खरीदने ट्रेन से उतरा था। जब VIP ट्रेन के बिना किसी कारण के लेट होने की सूचना ऊपर तक पहुंची तो RPF जवानों ने चेन पुलिंग करने वाले यात्री का पता लगाया। सीट पर जाकर कार्रवाई की बात कही। इस पर आरोपी अफसर RPF के जवानों पर धौंस जमाने लगे। कहा, 'मैं IAS हूं, चीफ सेक्रेटरी हूं, एक मिनट में वर्दी उतरवा दूंगा।’ बड़ी बात ये कि प्रशांत रिटायर्ड अफसर हैं, उन्होंने खुद को चीफ सेक्रेटरी भी बताया, लेकिन वे एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (ACS) से रिटायर हुए।पूरे मामले का RPF टीम ने उनका वीडियो शूट किया। रिटायर्ड IAS के बहस करने और अपनी गलती न मानने के कारण 9 मिनट तक राजधानी एक्सप्रेस प्लेटफार्म पर खड़ी रही। आखिर में रेलवे पुलिस को उन पर FIR करनी पड़ी। पूरा घटनाक्रम 19 सितंबर 2021 की शाम 7.03 बजे बजे का है। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो 21 सितंबर सुबह सामने आया। द सूत्र ने भी प्रशांत मेहता से बात करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। RPF ने आरोपी के खिलाफ रेलवे एक्ट की धारा 141 के तहत FIR दर्ज कर ली है।
चेन पुलिंग होते ही RPF का एक्शन
हजरत निजामुद्दीन-मुंबई राजधानी एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 01222) का आगरा कैंट स्टेशन पर स्टॉपेज है। रविवार को ट्रेन शाम 7.03 बजे कैंट स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पहुंची। यहां पर इसका 2 मिनट का स्टॉपेज है। जब दो मिनट बाद ट्रेन रवाना होने लगी तो अचानक किसी ने चेन पुलिंग कर दी। जिसके बाद ट्रेन स्टेशन पर खड़ी हो गई। ट्रेन के रुकते ही RPF हरकत में आ गई। RPF कैंट थाना प्रभारी सुरेंद्र चौधरी तत्काल अपनी टीम के साथ ट्रेन में पहुंचे।
दिल्ली से ग्वालियर जाने के लिए पकड़ी थी ट्रेन
इधर आगरा मंडल के DRM ने भी फोन कर चेन पुलिंग का कारण पूछा। RPF ने यात्रियों से पता किया तो पता चला कि H-1 कोच में चेन पुलिंग हुई है। यात्री के बारे में मालूम करने पर पता चला कि 15 नंबर सीट पर यात्रा कर रहे प्रशांत मेहता ने चेन पुलिंग की है। वे दिल्ली से ग्वालियर जा रहे थे। जब RPF ने उनसे चेन पुलिंग करने का कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि उनका बेटा स्टेशन पर कुछ सामान लेने गया, इसलिए चेन पुलिंग की। RPF ने कहा कि चेन पुलिंग के लिए यह रेलवे एक्ट के तहत सही कारण नहीं है। आपको अभी उतरना पड़ेगा और कार्रवाई की जाएगी।
कार्रवाई की बात सुनते ही नाराज हो गए
जब RPF के जवानों ने प्रशांत मेहता से कहा कि रेलवे एक्ट के तहत चेन पुलिंग पर एक्शन लिया जाएगा, इसके लिए उन्हें साथ चलना होगा। इस पर वे नाराज हो गए। यात्री ने कहा कि तुम मुझे जानते नहीं हो, मैं IAS हूं। एक मिनट में तुम्हारी वर्दी उतरवा दूंगा। जो कार्रवाई करनी हो, ग्वालियर आना। वहां सिंधिया जी आ रहे हैं। उनके साथ मुझे जाना है। काफी समझाने के बाद भी आरोपी रिटायर्ड IAS और उनके साथ के लोग RPF से बहस करते रहे। उन्हें बार-बार धमकी देते रहे। ऐसे में ट्रेन लेट होने के चलते RPF ने यात्री की डिटेल लेकर उन्हें जाने दिया, क्योंकि 9 मिनट तक ट्रेन आगरा स्टेशन पर ही खड़ी रही।
वीडियो में ये बातचीत नजर आई
प्रशांत मेहता- मैं आईएएस अफसर हूं। मप्र का चीफ सेक्रेटरी...
आरपीएफ टीम- हां सर, वीडियो बना रहे हैं, आप कोर्ट में पेश करना।
प्रशांत मेहता- क्यों बात का बतंगड़ बना रहे हो...
आरपीएफ- गाड़ी नहीं चलेगी..आपके ऊपर आएगा सर, आपकी रिस्पॉन्सिबिलिटी है..आपको कोर्ट में आना पड़ेगा...आप अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं...
प्रशांत मेहता- किसी से बात कराऊं आपकी..
आरपीएफ- आप अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हो, रेलवे की पंक्चुएलैटी को लॉस कर रहे हो, आप कोऑपरेट नहीं रहे हो...आप उतरे क्यों, आपको सामान की क्या जरूरत थी...
प्रशांत मेहता- मैंने जंजीर खींची थी...
आरपीएफ टीम- तो आप क्यों खींचोगे...ट्रेन में पेंट्री कार है, सामान यहीं से मिल सकता है...टीटी से इनका पीएनआर नंबर लीजिए...पू्रा आपके ऊपर ही आएगा...हमें कोई बात नहीं करनी।
प्रशांत मेहता- ग्वालियर आ जाइएगा...
आरपीएफ- मैं नहीं आऊंगा...आपको आना है कोर्ट में...