रीवा की करोड़पति सरपंच: 19Cr की संपत्ति; 72 जमीन के दस्तावेज मिले, इसकी कीमत 8 करोड़

author-image
एडिट
New Update
रीवा की करोड़पति सरपंच: 19Cr की संपत्ति; 72 जमीन के दस्तावेज मिले, इसकी कीमत 8 करोड़

रीवा. यहां के बैजनाथ गांव की महिला सरपंच सुधा सिंह के ठिकानों पर लोकायुक्त पुलिस ने छापा मारा था। 31 अगस्त तड़के 4 बजे से 1 सितंबर दोपहर तक कार्रवाई चली। सरपंच के पास 19 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति मिली। आधी रात तक चली सर्चिंग के दौरान लोकायुक्त टीम को 72 जमीनों के दस्तावेज मिले। इनके पन्ने पलटते-पलटते तो लोकायुक्त के अफसर भी थक गए। इन जमीनों की कीमत करीब 8 करोड़ रुपए आंकी गई है। सर्चिंग में मिले अब तक के दस्तावेज, जेवर आदि जब्त करके FIR दर्ज कर ली गई है।

दो आलीशान बंगले, 30 गाड़ियों की मालकिन

31 अगस्त शाम बजे तक सुधा सिंह की 12 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति का खुलासा हुआ था। इसमे साढ़े 3 करोड़ रुपए के दो महलनुमा बंगले शामिल थे। एक बंगला एक एकड़ में बना है, जिसमें गार्डन और स्वीमिंग पूल भी है। दो घर और दो क्रशर को मिलाकर 4 ठिकानों से 30 गाड़ियां मिली हैं। घर से सोने-चांदी के 20 लाख  के जेवर भी मिले।

40 सदस्यीय टीम की कार्रवाई

लोकायुक्त एसपी राजेन्द्र कुमार वर्मा के मुताबिक, 31 अगस्त को दोनों ठिकानों पर कार्रवाई में 40 सदस्यीय दल लगाया गया था। शहर के शारदापुरम कॉलोनी स्थित घर में डीएसपी डीएस मरावी की अगुआई में सुबह 4 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक जांच चली।

बैजनाथ गांव में डीएसपी प्रवीण सिंह परिहार के नेतृत्व में टीम ने सुबह 4 बजे से रात 10.30 बजे तक दस्तावेजों की जांच की। शाम 6 बजे तक 36 जमीनों की 12 रजिस्ट्रियों की कीमत 80 लाख थी, लेकिन आधी रात तक 72 भूखंडों के दस्तावेज मिले। इनकी काउंटिग कराने पर स्टांप शुल्क के आधार पर 8 करोड़ की रजि​स्ट्री निकली है। ऐसे में अब तक करीब 19.20 करोड़ रुपए की संपत्ति सामने आ चुकी है।

Madhya Pradesh 19 करोड़ की प्रॉपर्टी संपत्ति कार्रवाई woman sarpach रीवा Rewa property disclose The Sootr महिला सरपंच मध्यप्रदेश 19 crore लोकायुक्त का छापा raid