Sheopur: ऑफिस में अधिकारी-कर्मचारी खेल रहे थे पत्ते, वीडियो वायरल, तीन सस्पेंड

author-image
Sootr Desk rajput
एडिट
New Update
Sheopur: ऑफिस में अधिकारी-कर्मचारी खेल रहे थे पत्ते, वीडियो वायरल, तीन सस्पेंड

Sheopur. मध्यप्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। सभी जगह अधिकारियों को ड्यूटी पर लगा दिया गया है। इसी बीच श्योपुर से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। पंचायत चुनाव की ड्यूटी के समय सहकारिता विभाग के एक अधिकारी सहित तीन कर्मचारी कार्यालय में जुआ खेलते नजर आए। जब अधिकारी से इस संबंध में पूछा गया तो पहले तो वह चुप रहे, लेकिन बाद में बोले कि आज वो छुट्टी पर हैं। जुआ खेलने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसके बाद कलेक्टर शिवम वर्मा ने आदेश जारी कर तीनों अधिकारी-कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है।



वीडियो बनाने के बाद नपे



मामला जिला मुख्यालय के विपणन सहकारिता विभाग कार्यालय का है। जहां शुक्रवार दोपहर 2 बजे विपणन सहकारी समिति के प्रभारी प्रबंधक शंभू दयाल राठौर, अपने कार्यालय में पदस्थ उप अंकेक्षक पवन अग्रवाल और यशपाल धाकड़ के साथ ताश के पत्तों से जुआ खेलते नजर आए। जिनका एक शख्स ने कार्यालय में घुसकर वीडियो बना लिया। जब तीनों अधिकारी-कर्मचारियों की नजर वीडियो बना रहे शख्स के मोबाइल पर पड़ी तो वह पत्तों को छुपाने का प्रयास करने लगे।



मामले में अधिकारी ने दी सफाई



वीडियो बनाने वाले शख्स ने जब अधिकारी से पूछा कि, कितना समय हो रहा है, क्या ड्यूटी के समय पर जुआ खेलने जाते हैं। ये सुनकर पहले तीनों अधिकारी-कर्मचारी अगल-बगल में झांकने लगे। लेकिन उनसे बार-बार यही सवाल दोहराया गया तो प्रभारी प्रबंधक ने सफाई देते हुए कहा कि आज वह छुट्टी पर हैं, क्योंकि उनकी तबीयत ठीक नहीं थी। इस तरह की बात कहने से पहले शायद अधिकारी भूल गए कि वह अपने घर पर नहीं बल्कि दफ्तर में हैं। कलेक्टर ने तीनों अधिकारी-कर्मचारियों को सस्पेंड कर नोटिस देकर मामले में जवाब तलब भी किया है।


श्योपुर अधिकारी कर्मचारी जुआ खेलते मिले Officer and employees gambling MP Panchayat Election 2022 Gambling in Sheopur Government Office Madhya Pradesh Sheopur News एमपी पंचायत चुनाव 2022 कलेक्टर शिवम वर्मा Mp news in hindi एमपी हिंदी न्यूज श्योपुर लेटेस्ट न्यूज
Advertisment