भोपाल. राजधानी से सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Bhopal mp Pragya Singh Thakur) को अंजान नंबर से एक अश्लील वीडियो (obscene video call) कॉल आया। जिसमें एक युवती अपने कपड़े उतारकर न्यूड होती नजर आई। सांसद ने फोन डिस्कनेक्ट कर दिया। कुछ देर बाद आरोपियों ने सांसद को वीडियो की रिकॉर्डिंग भेजी। इस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर भोपाल सांसद से ब्लैकमेलिंग (Blackmaling pragya thakur) करने की कोशिश की गई।
थाने में दर्ज कराई FIR: 6 फरवरी को शाम को सांसद को ये फोन किए गए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए सांसद ने टीटी नगर थाने को सूचना दी। साध्वी प्रज्ञा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 354, 507 और 509 में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
इन नंबरों से आया फोन: शिकायत में बताया गया कि वीडियो कॉल मोबाइल नंबर 6371608664 से आया था। सांसद ने फौरन फोन डिस्कनेक्ट कर दिया। कुछ देर बाद एक दूसरे नंबर 8280774239 से सांसद को वीडियो भेजा। आरोपियों ने मांग नहीं मानने पर सांसद को वीडियो वायरल करने की धमकी दी।
साइबर सेल की मदद ली जा रही: TT नगर TI चेन सिंह रघुवंशी ने बताया कि सांसद के बंगले से फोन आया था। आरोपियों के खिलाफ FIR कर ली है। सांसद को आरोपियों ने पहले अश्लील फोटो भेजे। इसके बाद फोन कर उनसे अपशब्द कहे और जान से मारने की धमकी दी। नंबरों को ट्रेस करने के लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है।