सागर. यहां के देवरी कला इलाके में एक नहर कई जगह से टूट गई। इसके चलते 50 एकड़ से ज्यादा के खेतों में पानी भर गया। लाखों की फसल खराब होने की जानकारी सामने आ रही है। ये समनापुर तालाब की मुख्य नहर थी, जो 6 साल पहले 11 करोड़ की लागत से बनाई गई थी।
नहर टूटने की वजह
नहर टूटने का मामला 24 नवंबर यानी बुधवार का है। कुछ लोगों का कहना है कि कुछेक किसानों ने अपने खेतों में पानी ले जाने के लिए बांध के गेट से ज्यादा चूड़ियां खोल दीं। इसके चलते पानी तेज बहाव के साथ नहर में आया, लिहाजा बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए। किसानों ने कहा कि जिन खेतों में पानी भर गया, उनमें लहसुन, प्याज, आलू और गेहूं की फसल लगी थी। दोषियों पर कार्रवाई और मुआवजे की मांग को लेकर पीड़ित किसानों ने तहसीलदार को ज्ञापन भी दिया है।
किसानों का ये भी आरोप
एक तरफ किसानों का ये भी कहना है कि सिंचाई विभाग के अफसरों ने रात में नहर खोल दी, जिसके चलते देर रात तेज बहाव के साथ पानी आया और नहर फूट गई। एक किसान रामेश्वर सरवैया ने बताया कि 10 एकड़ में आलू लगाए थे, जो पूरी तरह खराब हो गए। उधर, कई अन्य किसानों का कहना है कि लाखों की फसल चौपट हो गई। अगर मुआवजा नहीं मिला तो नहर बनने नहीं दी जाएगी, किसान अपनी जान तक दे देंगे।
सिंचाई विभाग की सफाई
सिंचाई विभाग के अधिकारियों को कहना है कि नहर की सफाई करा दी गई है और सिंचाई के लिए तैयार है। कुछ लोगों ने उसके दोनों गेट खोल दिए थे। अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी गई है। वहीं, तहसीलदार का कहना है कि करीब 20 किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है। SDM को रिपोर्ट बनाकर दी गई है। शीघ्र ही पीड़ित किसानों को मुआवजे की राशि समेत अन्य कार्यवाही की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube