मध्यप्रदेश समग्र शिक्षा संविदा कर्मचारियों की बढ़ी सैलरी, मई में बढ़कर मिलेगी

author-image
Anjali Singh
एडिट
New Update
मध्यप्रदेश समग्र शिक्षा संविदा कर्मचारियों की बढ़ी सैलरी, मई में बढ़कर मिलेगी

भोपाल. मध्य प्रदेश के संविदा कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोत्तरी की गई है। समग्र शिक्षा योजना के तहत संविदा अधिकारी कर्मचारियों के वेतन बढाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। जिसमें 1 अप्रैल 2022 से महंगाई दर को जोड़कर वेतन वृद्धि के साथ खाते में राशि डाली जाएगी। 





वित्त विभाग ने 31 मार्च के आदेश के अनुसार राज्य शासन के कर्मचारियों को छठे वेतनमान में 196% महंगाई भत्ते 1 मार्च 2022 दिया गया था। जिसके बाद अब राज्य कार्यकारिणी समिति के निर्णय के अनुसार 1 अप्रैल 2022 से कर्मचारियों की वेतन वृद्धि की गई हैं।





जारी आदेश।





इन कर्मचारियों की हुई वेतन वृद्धि





जारी आदेश के मुताबिक वृद्धि चौकीदार, वाहन, चालक, निम्न श्रेणी लिपिक लेखापाल,  स्टेनोग्राफर, व्याख्याता, जिला महिला समन्वयक, सहायक परियोजना समन्वयक, प्रोग्रामर, सहायक यंत्री, जिला परियोजना समन्वयक, ड्राफ्ट्समैन आदि के वेतन में वृद्धि की जाएगी। वही संबंधित वेतन वृद्धि का लाभ अप्रैल महीने के वेतन में जारी किया जाएगा।





आदेश हुआ जारी





राज्य शिक्षा केंद्र ने 26 अप्रैल को आदेश जारी किया गया था। आदेश के मुताबिक सर्व शिक्षा अभियान के राज्य कार्यकारिणी की 44 बैठक 26 अगस्त 2011 में लिए गए निर्णय के अनुसार अब संविदा कर्मचारियों को हर साल महंगाई दर के अनुसार मूल्यांकन के आधार पर संशोधित मेहनत आना निर्धारित किया जाना है। जिसके साथ ही इस बार वेतन वृद्धि के आदेश जारी किए गए हैं।



contract employees संविदा कर्मचारी State Education Center राज्य शिक्षा केंद्र आदेश pay scale वेतनमान salary increased samagr sikshak समग्र शिक्षक बढ़ी सैलरी