MP: कोरोना के डराने वाले हालात; जेल में मिला संक्रमित, रायसेन SP भी पॉजीटिव

author-image
एडिट
New Update
MP: कोरोना के डराने वाले हालात; जेल में मिला संक्रमित, रायसेन SP भी पॉजीटिव

भोपाल. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में 10 जनवरी तक कोविड-19 की जांच हेतु लिए गए कुल सैम्पलों की संख्या 24358664 हैं। कुल 803643 पॉजीटिव केस (positive case) पाए गए हैं, अभी तक। जिनमें से 784506 कोविड-19 रोगी स्वस्थ हुए हैं तथा 10538 की मृत्यु हुई है। वर्तमान में पॉजीटिव केसों की संख्या 8599 है। आज प्रदेश में तीसरी लहर (third wave) की पहली मौत भी हुई है। सागर जिले में 22 साल की लड़की का निधन हो गया। जिसका दो दिन से बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज (Bundelkhand Medical College) में इलाज हो रहा था। जेल की चारदीवारी में कोरोना दाखिल हुआ। चोरी के केस में सेंट्रल जेल भेजा गया कैदी कोरोना पॉजीटिव हो गया है। भोपाल सेंट्रल जेल (Bhopal Central Jail) में क्षमता से डेढ़ गुना ज्यादा हैं कैदी। रायसेन जिले के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल (Superintendent of Police Vikas Kumar Shahwal) भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। जिन्हे होम आइसोलेट किया गया है। 



जानिए जिलेवार आंकड़े : आज 645 इंदौर, 489 भोपाल, 291 ग्वालियर, 190 जबलपुर, 121 सागर, 93 उज्जैन, 44 रतलाम, 7 खण्डवा. 31 अनुपपुर, 29 मुरैना. 29 टीकमगढ़. 29 विदिशा. 25 खरगौन, 22 दतिया, 22 सीहोर, 21 बैतूल, 16 छिंदवाड़ा, 15 निवाडी, 15 शहडोल, 12 बुरहानपुर, 12 रीवा, 11 होशंगाबाद, 11 सतना, 10 छतरपुर, 10 दमोह, 8 कटनी, 8 नीमच, 7 उमरिया, 6 बालाघाट, 6 गुना, 6 शिवपुरी, 6 सीधी, 5 भिंड, 5 सिवनी, 5 श्योपुर, 4 अशोकनगर, 4 मंदसौर, 4 नरसिंहपुर, 4 रायसेन, 3 बड़वानी, 3 सिंगरौली तथा देवास, धार एवं राजगढ़ में एक-एक नवीन पॉजिटिव केस पाए गए हैं। जिनकी कुल संख्या 2317 है। तथा पॉजीटिविटी दर 3.4 प्रतिशत है। आज प्रदेश में 559 रोगी स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए। और वहीं 68137 जांचें की गई हैं। प्रदेश में 1564 फीवर क्लिनिक एक्टिव हैं। 



सीएम ने समीक्षा बैठक की : शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति का जायजा लेने और इस पर नियंत्रयण के लिए किए जा रहे टीकाकरण के लिए समीक्षा बैठक ली। बैठक में तय किया गया कि अभी प्रदेश में कोई नया प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा। सरकार हालातों पर नजर रखे हुए है। बैठक में स्‍कूल शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार के आठवीं तक स्‍कूल बंद करने के मसले पर सीएम ने कहा कि अभी इसकी आवश्‍यकता नहीं है। सीएम ने कहा कि केस बढ़ रहे हैं जरूरत हुई तो कड़े कदम उठाएंगे। उन्‍होंने कहा कि अनावश्‍यक कड़े प्रतिबंध से बचा जाना चाहिए, केस बढ़ रहे हैं पर हालात अभी इतने चिंताजनक नहीं हैं।



 




 


Madhya Pradesh मध्यप्रदेश कोरोना संक्रमण Corona in MP एमपी में कोरोना Bundelkhand Medical College Corona Transition Third Wave तीसरी लहर Raisen SP Jail transition रायसेन एसपी जेल में संक्रमण Bhopal Central Jail Superintendent of Police Vikas Kumar Shahwal