सीहोर के रुद्राक्ष महोत्सव स्थगित होने के बाद उमा भी पहुंची, पं. मिश्रा से मिलीं

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
सीहोर के रुद्राक्ष महोत्सव स्थगित होने के बाद उमा भी पहुंची, पं. मिश्रा से मिलीं

सीहोर. यहां 1 मार्च को महाशिवरात्रि के मौके पर रुद्राक्ष महोत्सव में उमड़ी भारी भीड़ के चलते कार्यक्रम स्थगित हो गया था। अब मामले पर प्रदेश की सियासत गरमा गई है। 2 मार्च को पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती भी यहां पहुंचीं और पं. प्रदीप मिश्रा से चर्चा की। इससे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने प्रशासनिक नाकामी को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को चिट्ठी लिखी थी, इसके बाद 2 मार्च को सीहोर में अफसरों को तांता लग गया। कमिश्नर गुलशन बामरा, कलेक्टर सीएम ठाकुर और एसपी मयंक अवस्थी पं. प्रदीप से मिलने पहुंचे।



वहीं, मामले पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी पं. प्रदीप मिश्रा से बात की। पं. प्रदीप ने कहा कि सब ठीक है। आप भी पत्नी के साथ कथा सुनने आइए। शिवराज ने कहा कि समय मिलते ही आऊंगा। 



कांग्रेसी प्रतिनिधिमंडल भी सीहोर पहुंचा: 2 मार्च को ही आयोजन स्थल पर कांग्रेस के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा समेत कई नेता पहुंचे। उन्होंने पं. प्रदीप से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने रुद्राक्ष महोत्सव स्थगित करने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया।

 


Sehore पूर्व मुख्यमंत्री पं. प्रदीप मिश्रा मप्र प्रशासन Pt. Pradeep Mishra bhagwat katha MP Administration Uma Bharti Former CM सीहोर उमा भारती शिवराज सिंह चौहान भागवत कथा SHIVRAJ SINGH CHOUHAN