सीहोर की गायत्री फूड फैक्टरी में बिजली सप्लाई बंद, केमिकल वेस्ट से लोग बीमार थे

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
सीहोर की गायत्री फूड फैक्टरी में बिजली सप्लाई बंद, केमिकल वेस्ट से लोग बीमार थे

सीहोर. तमाम शिकायतों के चलते आखिरकार सीहोर की जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (पनीर फैक्टरी) पर एक्शन ले लिया गया। विद्युत वितरण कंपनी ने फैक्टरी की बिजली सप्लाई बंद कर दी है। इस संबंध में मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (MPPCB) ने सीहोर बिजली विभाग को निर्देश दिए गए थे। अब बिजली सप्लाई बंद होने से फैक्टरी में पनीर उत्पादन नहीं हो सकेगा।





द सूत्र ने प्रमुखता से चलाई थी खबर: ये फैक्टरी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर के पास पिपलिया मीरा गांव में स्थित है। फैक्टरी से निकलने वाला वेस्ट ग्रामीणों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। फैक्टरी से निकलने वाले घातक केमिकल से ग्रामीण किडनी फेल, लीवर और कैंसर जैसी गंभीर बामीरियों के शिकार हो रहे हैं। इनमें से ज्यादातर युवा हैं। पीड़ित ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जिला प्रशासन से लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय तक से की थी। 





पूरी खबर यहां पढ़ें- सीहोर में गायत्री फूड के घातक केमिकल वेस्ट से ग्रामीण बीमार, प्रशासन खामोश





एसडीएम ने लिया संज्ञान: सीहोर के एसडीएम ने संज्ञान लेते हुए जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड फैक्टरी के संचालक को पत्र लिखा है। इस पत्र में लिखा है कि समाचार पत्रों और ग्रामीणों से मेरे संज्ञान में यह तथ्य आया है कि पनीर फैक्टरी के बदबुदार पानी से आस-पास के क्षेत्रों में फसलें खराब हो रहीं हैं। इसके साथ ही पीने के पानी को भी प्रदूषित करता है, जिससे मछलियां मर रहीं हैं। फैक्टरी के बदबुदार पानी से होने वाली दुर्गन्ध से आस-पास के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके कारण स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव हो रहा है। इसलिए न्यूसेंस को हटा दे वरना फैक्टरी के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। साथ ही तीन दिन के अंदर जवाब भी मांगा है। जवाब नहीं आने पर एक तरफा कार्रवाई होगी।





नियमों को ताक पर रखकर काम: पनीर फैक्टरी में लगातार नियमों की अनदेखी करके उत्पादन किया जा रहा था। इस संबंध में MPPCB द्वारा बिजली और पानी की सप्लाई रोकने के लिए बिजली और पीएचई विभाग को निर्देश दिए गए थे। MPPCB ने फैक्टरी प्रबंधन को भी नोटिस देकर प्रोडक्शन बंद करने के निर्देश दिए थे, लेकिन निर्देशों की लगातार अवहेलना की जा रही थी। इसके बाद मामला नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT)  पहुंचा। अब बिजली विभाग ने फैक्टरी की बिजली सप्लाई पूरी तरह से रोक दी है। हालांकि पानी सप्लाई अब भी जारी है।





ये बोले जिम्मेदार: मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र बिजली कंपनी के सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर (SE) सीके पवार ने बताया कि जयश्री गायत्री पनीर फैक्ट्री की बिजली सप्लाई पूरी तरह रोक दी गई है। इस संबंध में मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा चिट्ठी भी लिखी गई थी। वहीं, एसडीएम ने भी मामले में कंपनी से 3 दिन में जवाब मांगा है। कहा कि कंपनी में पनीर प्रोडक्शन से बदबूदार पानी बाहर निकलता है, जिससे गांव के लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। साथ ही ट्यूबवेल, कुओं का पानी भी खराब हो रहा है।



Sehore मध्य प्रदेश Pollution Control Board केमिकल वेस्ट MP chemical waste food factory सीहोर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड शिवराज सिंह चौहान फूड फैक्टरी SHIVRAJ SINGH CHOUHAN