भोपाल. कोरोनावायरस (Coronavirus) का नया वैरिएंट ओमीक्रॉन इस समय चिंता का विषय बना हुआ है। मध्य प्रदेश में भी 30 नवंबर से रोको-टोको अभियान शुरू किया गया है। 1 दिसंबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM shivraj Singh Chouhan) सीहोर के सलकनपुर पहुंचे थे। वे सलकनपुर मंदिर परिसर पहुंचे, लोगों से वैक्सीनेशन (Vaccination) को लेकर बात की और मास्क बांटे। शिवराज ने लोगों से कहा कि तीसरी लहर की आशंका है। वैक्सीन जरूर लगवाएं और मास्क भी पहनें। उन्होंने कुछ लोगों को खुद मास्क पहनाए।
लोगों से क्या बोले शिवराज?
शिवराज ने लोगों से पूछा, ‘आपको वैक्सीन लगी। परिवार और गांव के लोगों ने भी टीका लगवाया। अगर नहीं तो जल्दी लगवाओ। कोरोना की तीसरी लहर से बचना है।’ इसके बाद शिवराज ने अपने हाथ से लोगों को मास्क पहनाए और कहा कि इसे भी पहनना जरूरी है।
जिला कार्य समिति की बैठक में शिरकत
सलकनपुर में शिवराज जिला कार्य समिति की बैठक और जिला प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए। उन्होंने श्यामाप्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय की फोटो पर माल्यार्पण भी किया।
सलकनपुर में @BJP4MP के जिला कार्य समिति की बैठक एवं जिला प्रशिक्षण शिविर का आज मां भारती और श्रद्धेय श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय जी के चरणों में प्रणाम एवं दीप प्रज्ज्वलि कर शुभारंभ किया। pic.twitter.com/SU4uBmpYu7
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 1, 2021