सैयद आफताब अली, SHAJAPUR. धार के कारम डैम में हुए रिसाव की धमक अभी धीमी भी नहीं पड़ी कि एक और नया मामला सामने आया है। अब शाजापुर में चोरों ने एक गजब कारनामे को अंजाम दिया है। यहां एक स्टॉप डैम के 31 गेट चुरा लिए गए। इसको लेकर ग्रामीणों को गांव में पानी भरने की चिंता सता रही है।
इंतेहां हो गई...
SHAJAPUR: ग्राम पंचायत आसेर पांडा (देवास) से आए गांव वालों ने बताया कि 8 अगस्त की रात को स्टॉप डैम के 31 गेट चोरी हो गए। डैम से 600 बीघा जमीन पर सिंचाई होती है। इसकी शिकायत एडिशनल एसपी से की गई है।@SP_Shajapur #Dewsnews #TheSootr pic.twitter.com/kKU0HUdjxM
— TheSootr (@TheSootr) August 16, 2022
ये है मामला
शाजापुर जिले की आसेर टांडा ग्राम पंचायत में लाखों रुपए की लागत से स्टॉप डैम बनवाया गया था। इससे दो गांवों की करीब 600 बीघा से ज्यादा की जमीन पर सिंचाई होती है। बारिश में डैम के गेट खोल दिए जाते हैं, ताकि गांव में जलभराव नहीं हो पाए। ग्रामीणों का कहना है कि 8 अगस्त को डैम के 31 लोहे के गेट अज्ञात चोर सुरक्षा में सेंध लगाकर चुरा ले गए। इसकी शिकायत पंचायत ने सुन्दरसी थाने पर की, लेकिन अब तक चोरों का कोई सुराग नहीं लगा।
अफसरों के चक्कर लगा रहे ग्रामीण
आने वाली फसल की सिंचाई की चिंता जाहिर करते हुए ग्रामीण कलेक्टर और एसपी से चोरों को जल्दी पकड़ने की गुहार लगा रहे है।
एडिशनल एसपी ने घटना से जुड़े सभी सबूतों को जुटाने और अपराधियों को जल्द पकड़ने के लिए संबंधित थाना क्षेत्र और सबडिवीजनल अफसर (SDO) को निर्देश दिए है।