SHAJAPUR: चोरों ने स्टॉप डैम के 31 गेट चुरा लिए, अब गांव में पानी भरने को लेकर ग्रामीण आशंकित, पुलिस से जल्द गिरफ्तारी की गुहार

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
SHAJAPUR: चोरों ने स्टॉप डैम के 31 गेट चुरा लिए, अब गांव में पानी भरने को लेकर ग्रामीण आशंकित, पुलिस से जल्द गिरफ्तारी की गुहार

सैयद आफताब अली, SHAJAPUR. धार के कारम डैम में हुए रिसाव की धमक अभी धीमी भी नहीं पड़ी कि एक और नया मामला सामने आया है। अब शाजापुर में चोरों ने एक गजब कारनामे को अंजाम दिया है। यहां एक स्टॉप डैम के 31 गेट चुरा लिए गए। इसको लेकर ग्रामीणों को गांव में पानी भरने की चिंता सता रही है। 







— TheSootr (@TheSootr) August 16, 2022




ये है मामला



 



शाजापुर जिले की आसेर टांडा ग्राम पंचायत में लाखों रुपए की लागत से स्टॉप डैम बनवाया गया था। इससे दो गांवों की करीब 600 बीघा से ज्यादा की जमीन पर सिंचाई होती है। बारिश में डैम के गेट खोल दिए जाते हैं, ताकि गांव में जलभराव नहीं हो पाए। ग्रामीणों का कहना है कि 8 अगस्त को डैम के 31 लोहे के गेट अज्ञात चोर सुरक्षा में सेंध लगाकर चुरा ले गए। इसकी शिकायत पंचायत ने सुन्दरसी थाने पर की, लेकिन अब तक चोरों का कोई सुराग नहीं लगा।






अफसरों के चक्कर लगा रहे ग्रामीण





आने वाली फसल की सिंचाई की चिंता जाहिर करते हुए ग्रामीण कलेक्टर और एसपी से चोरों को जल्दी पकड़ने की गुहार लगा रहे है।



एडिशनल एसपी ने घटना से जुड़े सभी सबूतों को जुटाने और अपराधियों को जल्द पकड़ने के लिए संबंधित थाना क्षेत्र और सबडिवीजनल अफसर (SDO) को निर्देश दिए है।



शिवराज सिंह चौहान SHIVRAJ SINGH CHOUHAN मप्र सरकार karam dam कारम डैम MP govt Shajapur शाजापुर Rain Leakage Stop Dam Thieves Gates Stole Village स्टॉप डैम चोर गेट चुराए गांव बारिश रिसाव