मनोज भार्गव, Kolaras. BJP विधायक वीरेंद्र रघुवंशी (BJP MLA Virendra Raghuvanshi) एक बार फिर अपनी सरकार में सरकारी अमले के खिलाफ मुखर हुए। पहले उन्होंने रसद माफिया से अपनी पार्टी नेताओं के रिश्ते उजागर किए और अब उनके टारगेट पर एक विभाग आ गया।
विधायक के निशाने पर वन महकमा
कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने 8 जून को वन मंत्री विजय शाह से वन महकमे को लेकर शिकायत की और कहा कि वन भूमि पर जिन गरीबों के कब्जे हैं, उन पर वन विभाग कार्रवाई कर रहा है। लेकिन जिन रसूखदारों ने सैकड़ों बीघा जमीन पर कब्जा कर रखा है, उन पर कार्रवाई करने में वन विभाग पीछे हट रहा है। ऐसे में वन मंत्री विजय शाह ने आचार संहिता खत्म होने के बाद भोपाल आकर मामले पर बातचीत करने को कहा है।
यह पहली बार नहीं है, जब कॉलेज विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने अपनी सरकार पर निशाना साधा। इससे पहले भी वीरेंद्र रघुवंशी ने रसद माफिया (अनाज की कालाबाजारी करने वाले) और गेहूं खरीदी में हुई धांधली को उजागर कर अपनी ही सरकार पर निशाना साधा था। पिछले साल वीरेंद्र रघुवंशी ने बीते साल रसद माफिया पर नकेल कसने के लिए कंट्रोल केंद्रों का निरीक्षण किया तो वहां उन्हें बड़ी मात्रा में गड़बड़ी मिली, जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत खाद्य अधिकारी से लेकर कलेक्टर से की, लेकिन जब कोई एक्शन नहीं हुआ तो वे अपनी ही सरकार के खिलाफ मुखर हो गए थे।