पचमढ़ी को टूरिज्म स्पॉट बनाएंगे- शिवराज; मंत्रियों ने दिया विभागों का प्रजेंटेशन

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
पचमढ़ी को टूरिज्म स्पॉट बनाएंगे- शिवराज; मंत्रियों ने दिया विभागों का प्रजेंटेशन

पचमढ़ी. यहां शिवराज सिंह चौहान कैबिनेट की दो दिन (26-27 मार्च) की चिंतन बैठक चल रही है। 26 मार्च को शिवराज ने रात 9 बजे तक मंत्रियों के साथ चिंतन बैठक की। बैठक से पहले मुख्यमंत्री ने अलग-अलग योजना, मिशन और पहलुओं के लिए मंत्रियों की कमेटी बनाई थी। इन कमेटियों को ऐसे आइडिया देने हैं, जिससे सरकार की मजबूत ब्रांडिंग हो सके। मंत्री अपने डिपार्टमेंट की योजनाओं पर आधे घंटे का प्रजेंटेशन दे रहे हैं।




— Jansampark MP (@JansamparkMP) March 27, 2022



पौधरोपण भी जारी: शिवराज रोज एक पौधा लगाते हैं। वे चाहे कहीं भी रहें, एक पौधा रोपते हैं। पचमढ़ी में चिंतन बैठक के दोनों दिन उन्होंने पौधा लगाया।




— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) March 27, 2022



वर्ल्ड क्लास बनेगा पचमढ़ी: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पचमढ़ी को इंटरनेशनल पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित किया जा सकता है। इसके लिए संयुक्त प्रयास जरूरी हैं। पचमढ़ी के पर्यटन विकास के लिए शासन, प्रशासन और आम जन के साथ जनप्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भूमिका है।



सलामत रहे दोस्ताना हमारा: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट होटल ग्लेन व्यू में सुबह साथ टहलते दिखे। दोनों मंत्री साथ में ही बस में बैठकर पचमढ़ी पहुंचे थे। होटल में भी साथ दिख रहे हैं।



narottam



पहले दिन के अहम फैसले 




  • 2 मई से 11 मई तक लाड़ली लक्ष्मी के प्रोत्साहन के लिए जिलों में कार्यक्रम होंगे। 2 मई को लाड़ली लक्ष्मी दिवस समारोह मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने इनको स्किल डेवलपमेंट और नर्सिंग ट्रेनिंग देने के लिए कहा है। गांव स्तर पर लाडली लक्ष्मी क्लब बनाने, उनकी मां को स्व-सहायता समूहों से जोड़ने के सुझाव भी दिए।


  • सरकार तीर्थ दर्शन योजना अप्रैल से फिर शुरू करने जा रही है। कोरोना की वजह से यात्रा 2 साल से बंद थी। अभी तक ट्रेन से यात्रा कराई जाती थी, अब हवाई जहाज और बसों से भी यात्रा कराने की तैयारी सरकार कर रही है। सरकार काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन से मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा की शुरुआत करेगी। गंगा स्नान, काशी कॉरिडोर, संत रविदास और कबीरदास के स्थलों के दर्शन के साथ योजना शुरू होगी।


  • पचमढ़ी mp cabinet पौधरोपण Pachmarhi चिंतन बैठक Plantation contemplation meeting Ministers Presentation मंत्री प्रजेंटेशन मध्य प्रदेश शिवराज सिंह चौहान SHIVRAJ SINGH CHOUHAN