संकट की आहट: MP में ओमिक्रॉन को लेकर प्रभारी जिलों के मंत्री अस्पतालों का निरीक्षण करेंगे

author-image
एडिट
New Update
संकट की आहट: MP में ओमिक्रॉन को लेकर प्रभारी जिलों के मंत्री अस्पतालों का निरीक्षण करेंगे

CM का निर्देशमुख्यमंत्री ने कहा कि सभी मंत्री अपने-अपने प्रभार वाले जिले में अस्पतालों का निरीक्षण करें। नए वैरिएंट का सामना जनभागीदारी मॉडल पर किया जाएगा। प्रदेश में ऑक्सीजन संयंत्र, वेंटिलेटर समेत अन्य सभी आपातकालीन व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। हमारी कोशिश होगी कि इन सबकी जरूरत ही ना पड़े। मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य सावधानियों का कड़ाई से पालन करने के लिए माहौल तैयार किया जा रहा है।

CM का निर्देश

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी मंत्री अपने-अपने प्रभार वाले जिले में अस्पतालों का निरीक्षण करें। नए वैरिएंट का सामना जनभागीदारी मॉडल पर किया जाएगा। प्रदेश में ऑक्सीजन संयंत्र, वेंटिलेटर समेत अन्य सभी आपातकालीन व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। हमारी कोशिश होगी कि इन सबकी जरूरत ही ना पड़े। मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य सावधानियों का कड़ाई से पालन करने के लिए माहौल तैयार किया जा रहा है।

कैबिनेट के ये भी फैसले

  • विधानसभा के बाद मंत्रिमंडल की एक चिंतन बैठक भोपाल के बाहर होगी।

  • वन्यजीव संरक्षण अधिनियम में लाभान्वित करने 10 लाख की राशि बढ़ाकर 15 लाख की गई।
  • छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय का नाम राजा शंकर शाह के नाम पर करने का फैसला लिया गया।
  • ग्वालियर एयरपोर्ट के लिए ₹1 की सालाना लीज पर जमीन आवंटित करने का फैसला। 
  • अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन संस्थान में एडिशनल सीईओ के पद पर किसी अशासकीय व्यक्ति की नियुक्ति करने पर मुहर।
  • दिसंबर के अंत तक 100% वैक्सीनेशन पर फोकस

    शिवराज के मुताबिक, दिसंबर के अंत तक 100% वैक्सीनेशन (Vaccination) पर फोकस रहेगा। मुख्य रूप से वैक्सीन के दूसरे डोज लगाने के लिए जागरूकता बढ़ाने की जरूरत है। सरकार ने 8 दिसंबर को फिर से वैक्सीनेशन अभियान चलाने का फैसला लिया है। मंत्रियों से कहा कि वे प्रभार वाले जिले में किसी एक सेंटर पर जाएं। इससे सकारात्मक माहौल बनता है। मप्र में दूसरा डोज 70% पात्र आबादी को लग चुका है।

    द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

    https://bit.ly/thesootrapp

    द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

    ">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

    MP Omicron Cabinet Decision कैबिनेट के फैसले CM Shivraj ingh Chouhan chhindwara university Renamed raja shankar shah govt alert