MP कैबिनेट के फैसले: बकाया बिजली बिल भरने पर 40% की छूट, जानें कितने कॉलेज खुल रहे

author-image
एडिट
New Update
MP कैबिनेट के फैसले: बकाया बिजली बिल भरने पर 40% की छूट, जानें कितने कॉलेज खुल रहे

भोपाल. आज (9 नवंबर) को शिवराज कैबिनेट (Shivraj Cabinet Decision) की बैठक हुई। इस मीटिंग में कैबिनेट ने फैसला लिया है कि अगर कोई व्यक्ति अपना बकाया बिल एक साथ भरता तो उसे बिल (Electricity Bill Subsidy) में 40 प्रतिशत की छूट मिलेगी। यानी अगर किसी का बकाया बिल 1000 हजार रुपए है तो एक साथ भरने पर उसे 400 रुपए की छूट मिलेगी। साथ ही कैबिनेट ने चार नई तहसीलों के गठन (Formation of Tehsils) के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि इन तहसीलों में नए पदों के सृजन के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिली है। इसके अलावा छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी (Chhindwara University) का नाम बदलकर राजा शंकर शाह के नाम पर रखा जाएगा। शिवराज ने जबलपुर में 18 सितंबर को ये ऐलान किया था।

चार नई तहसीलों का गठन होगा

— Jansampark MP (@JansamparkMP) November 9, 2021

कैबिनेट में राजस्व विभाग ने चार नई तहसीलों के गठन का प्रस्ताव रखा। कैबिनेट ने खंडवा में किल्लौद, टीकमगढ़ में दिगौड़ा, खंडवा में मूंदी (Mundi) और बुरहानुपर जिले में धूलकोट नई तहसील बनाने का निर्णय लिया है। इन तहसीलों में नए पद सृजित करने से सरकार पर हर साल 24 करोड़ 60 लाख रुपए का बोझ पड़ेगा। इसके साथ ही भोपाल स्थित क्षय चिकित्सालय (Tuberculosis Hospital- ट्यूबरकुलोसिस हॉस्पिटल) को रीजनल इंस्टीट्यूट फॉर रेस्पिरेटरी डिसीज बनाने के लिए 138 नए पदों को सृजित करने के प्रस्ताव पर कैबिनेट में मुहर लगी।

461 नए पदों को मंजूरी

5 कॉलेजों में साइंस और कॉमर्स शुरू करने का प्रपोजल है। इसके अलावा प्रदेश में शिक्षा सत्र 2021-22 में 11 नए सरकारी कॉलेज (MP New College) शुरू किए जाएंगे। ये गवर्मेंट कॉलेज- शासकीय महाविद्यालय उदयनगर- देवास, रैगांव-सतना, घुवारा-छतरपुर, पिछोर-ग्वालियर, गोरमी भिंड, सागर, रजौधा-मुरैना, अनूपपुर, तिमौनी-मुरैना, रधौरकला-मुरैना, इन जगहों पर कॉलेजों की शुरूआत होगी। कैबिनेट ने कॉलेजों के लिए 233 टीचिंग और 268 नॉन टीचिंग पोस्ट के सृजन की मंजूरी दी है। वहीं, नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि कमला नेहरू अस्पताल में हुए हादसे के कारण बचाव कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सरकार सम्मानित करेगी। 

मध्य प्रदेश MP Shivraj Cabinet छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन आवंटन महत्वपूर्ण फैसले Rename Chhindwara University Neemuch medical college meeting land allotment many Imp Decision The Sootr शिवराज कैबिनेट की बैठक