MP: देश की सबसे यंग महिला अंपायर बनीं शुभदा, झाबुआ के कॉलेज में हैं खेल अधिकारी

author-image
एडिट
New Update
MP: देश की सबसे यंग महिला अंपायर बनीं शुभदा, झाबुआ के कॉलेज में हैं खेल अधिकारी

झाबुआ. शुभदा भोंसले गायकवाड़ (Shubhada Bhonsle Gaikwad) ने खेलत जगत में नया मुकाम हासिल किया है। शुभमा देश की सबसे यंग महिला अंपायर (Young Female Umpire) बन गई हैं। वह मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के झाबुआ (Jhabua) जिले के थांदला कॉलेज में खेल अधिकारी हैं। ओमान में चल रही लीजेंड क्रिकेट लीग (Legend Cricket League) में शुभदा ने 20 जनवरी को हुए मैच में अंपायरिंग की। शुभदा के साथ इस क्रिकेट टूर्नामेंट में पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और हांगकांग की महिला अंपायर भी अंपायरिंग कर रही हैं।



लीजेंड क्रिकेट लीग में अंपायरिंग कर रही : देश की सबसे यंग महिला अंपायर शुभदा भोंसले गायकवाड़ इन दिनों ओमान में चल रही लीजेंड क्रिकेट लीग में अंपायरिंग कर रही हैं। बता दें कि लीजेंड क्रिकेट लीग में तीन टीमें हिस्सा ले रही हैं जिनमें इंडिया महाराजा, एशिया लॉयन और वर्ल्ड जॉइंट शामिल हैं। इन तीनों टीमों अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके देश विदेश के दिग्गज क्रिकेटर शामिल हैं। बता दें कि इंडियन महाराजा क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद कैफ हैं और टीम में युवराज सिंह, वीरेन्द्र सहवाग, यूसुफ पठान, इरफान पठान जैसे पूर्व दिग्गज क्रिकेटर शामिल हैं। वहीं अगर विदेशी खिलाड़ियों की बात की जाए तो पाकिस्तान के शोएब अख्तर, शाहिद अफरीदी, मिस्बाह उल हक, मोहम्मद यूसुफ और इंग्लैड के केविन पीटरसन, श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन, तिलकरत्ने दिलशान, साउथ अफ्रीका के हर्षल गिब्स जैसे अन्य दिग्गज खिलाड़ी भी इस लीग का हिस्सा हैं।



महिला सशक्तिकरण का संदेश : शुभदा भोंसले चौहान ने लीजेंड क्रिकेट लीग के 20 जनवरी को खेले गए इंडिया महाराजा और एशिया लॉयन मैच के दौरान अंपायरिंग की। बता दें कि इस टूर्नामेंट में महिला सशक्तिकरण का संदेश देने के लिए चार महिला अंपायर अंपायरिंग कर रही हैं। जिनमें शुभदा के अलावा पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और हांगकांग की अंपायर भी शामिल हैं। 


Madhya Pradesh मध्यप्रदेश क्रिकेट Jhabua झाबुआ Shubhada Bhosle Gaikwad Young Women Umpire Legend Cricket League शुभदा भोंसले गायकवाड़ यंग महिला अंपायर लीजेंड क्रिकेट लीग