MP: हायर सेकंडरी के सप्लीमेंट्री एग्जाम होंगे 20 जून से, शेड्यूल हुआ जारी

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
MP:  हायर सेकंडरी के सप्लीमेंट्री एग्जाम होंगे  20 जून से,  शेड्यूल हुआ जारी

Bhopal. एमपी बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) ने कक्षा 10 और कक्षा 12 के लिए सप्लीमेंट्री परीक्षा (Supplementary Examination) कार्यक्रम जारी कर दिया है। हाई स्कूल (कक्षा-10) की सप्लीमेंट्री परीक्षाएं 21 जून से शुरू होंगी। वहीं एमपी हायर सेकेंडरी (कक्षा-12) की परीक्षाएं 20 जून से आयोजित होंगी। एमपीबीएसई कक्षा 10 और 12 की सप्लीमेंट्री परीक्षाएं सुबह की शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी। 



इन तारीखों को आयोजित होंगी परीक्षाएं



एमपी बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, सभी विषयों के लिए एमपीबीएसई 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा 2022 एक ही दिन 20 जून को आयोजित की जानी हैं, जबकि एमपी बोर्ड कक्षा 10 के लिए सप्लीमेंट्री परीक्षा 21 जून से 30 जून 2022 के बीच आयोजित की जाएगी। वोकेशनल कोर्स के लिए एमपी बोर्ड 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा-2022, 21 जून से 27 जून तक आयोजित करेगा।



क्यों किया गया बदलाव



संशोधित सप्लीमेंट्री परीक्षा कार्यक्रम मण्डल की वेबसाईट www.mpbse.nic.in पर देखा जा सकता है। राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) द्वारा जारी कार्यक्रम और तिथियों को ध्यान में रखते हुए सप्लीमेंट्री परीक्षा के कार्यक्रम में आंशिक संशोधन किया गया है। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षा 2022 की अंक सूचियां जिले स्तर पर सभी समन्वय संस्थाओं को सौंपी जा चुकी हैं। सभी संस्था प्राचार्य अपने-अपने संस्थान की अंकसूचियां निर्धारित समन्वय संस्थान से प्राप्त करके छात्रों को वितरित करेंगे।



मार्किंग स्कीम में बदलाव



मध्य प्रदेश बोर्ड (Madhya Pradesh Board) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम 29 अप्रैल को घोषित किए थे। एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 59.54 था, जबकि कक्षा 12वीं के लिए पास प्रतिशत 72.72 था। इस साल, बोर्ड ने मार्किंग स्कीम को संशोधित किया था। बोर्ड मार्किंग स्कीम के अनुसार उच्चतर माध्यमिक परीक्षाओं के लिए 80 अंक थ्योरी विषयों के लिए और शेष 20 अंक प्रैक्टिकल और प्रोजेक्ट वर्क के लिए हैं। 

 


Madhya Pradesh मध्यप्रदेश supplementary examination MP Board of Secondary Education State Election Commission राज्य निर्वाचन आयोग MP Higher Secondary Examination MPBSE Madhya Pradesh Board एमपी बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन सप्लीमेंट्री परीक्षा एमपी हायर सेकेंडरी परीक्षा एमपीबीएसई मध्य प्रदेश बोर्ड