सोशल मीडिया भरोसेमंद प्लेटफॉर्म नहीं, कॉलेज किराए पर लिया था: MP-TET पर नरोत्तम

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
सोशल मीडिया भरोसेमंद प्लेटफॉर्म नहीं, कॉलेज किराए पर लिया था: MP-TET पर नरोत्तम

भोपाल: मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (MP TET-2020) के पर्चे का वायरल स्क्रीन शॉट सागर स्थित ज्ञानवीर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड साइंसेस सेंटर से जारी हुआ था। यह कॉलेज प्रदेश के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के बेटे का है। इसे लेकर 31 मार्च को गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया। उन्होंने कहा है कि कॉलेज को कंपनी किराए पर लेती है। सोशल मीडिया पर जो वायरल होता है, वो प्लेटफॉर्म विश्वसनीय नहीं होता। सोशल मीडिया पर हर कोई वायरल कर देता है। वायरल किया गया सत्य है या असत्य, ये सब संदेह के घेरे में आ जाता है।







— TheSootr (@TheSootr) March 31, 2022





ये भी बोले गृह मंत्री: नरोत्तम ने ये भी कहा कि 25 मार्च को जिस कॉलेज से पेपर लीक होना बताया गया है, उसे कंपनी ने किराए पर लिया था। इसलिए सीधा उसके बारे में नहीं कहना चाहिए। पेपर के स्क्रीन शॉट 26 मार्च को सामने आए। उधर, आरक्षक भर्ती में सिर्फ एक शिकायत विकास मीणा की आई थी। इन्होंने कहा था कि पहले क्वालिफाई हो गया हूं और बाद में डिसक्वालिफाइड कर दिया। परीक्षण में पाया गया कि विकास पहले से ही डिसक्वालिफाइड थे। एक ही बार रिजल्ट जारी हुआ।





पुलिस आरक्षक भर्ती की 2017 की जो प्रक्रिया थी, उसके खिलाफ भी लोग इंदौर हाईकोर्ट बेंच गए थे। इंदौर हाईकोर्ट बेंच ने भी इस प्रक्रिया को सही माना था। पूर्व सैनिकों का आरक्षण यथावत है। परीक्षा में कट ऑफ मार्क्स के तहत ही सभी को लिया गया है।



viral सोशल मीडिया mp tet विश्वसनीय प्लेटफॉर्म Constable Selection Exam Credible Platform GOVIND SINGH RAJPOOT एमपी-टीईटी नरोत्तम मिश्रा वायरल आरक्षक भर्ती परीक्षा Narottam Mishra गोविंद सिंह राजपूत Social Media