MP मध्यावधि चुनाव 2021: द सूत्र के कैंपेन में भारी वोटिंग, MLAs के कामकाज पर फैसला जल्द

author-image
एडिट
New Update
MP मध्यावधि चुनाव 2021: द सूत्र के कैंपेन में भारी वोटिंग, MLAs के कामकाज पर फैसला जल्द

मध्य प्रदेश की 15वीं विधानसभा के कार्यकाल का आधे से ज्यादा समय बीत चुका है। मौजूदा विधायकों को काम करते हुए 12 सितंबर को पूरे एक हजार दिन हो गए हैं। इस बीच प्रदेश ने दो सरकारों, दो मुख्यमंत्री और दोनों ही पार्टियों के वादे, दावों और कामों को भी देख लिया। जब आप-हमने भरोसा करके इन्हें सत्ता सौंपी है तो 1000 दिन होने पर इनके हर दावे और वादे का हिसाब लेना भी तो बनता ही है। इसके लिए द सूत्र ने MP मध्यावधि चुनाव 2021 अभियान शुरू किया था। आपने इसमें एक जिम्मेदार नागरिक के रूप हिस्सा लेकर अपने विधायक के अब तक के कामकाज का मूल्यांकन किया। साथ ही वर्तमान हालात में प्रदेश का राजनीतिक मिजाज भी बताया कि यदि अभी चुनाव हुए तो जीतेगा कौन। प्रदेश की जागरुक जनता ने द सूत्र के इस अभियान में भाग लेकर भारी वोटिंग की है। आपकी वोटिंग के बाद द सूत्र MLAs के कामकाज पर फैसला जल्द लेकर आ रहा है।

आपका वोट विधायक को जिम्मेदार बनाएगा 

जाने माने समाजवादी नेता राममनोहर लोहिया बहुत पहले कह गए हैं कि जिंदा कौमें 5 साल तक इंतजार नहीं करतीं। सो आप भी विधायकों का बही खाता तैयार करने का अब और इंतजार मत कीजिए। प्रदेश के बेहतर भविष्य के लिए आपको सिर्फ 10 आसान सवालों के जवाब देना हैं। आपका वोट न सिर्फ वर्तमान विधायक को और भी जिम्मेदार बनाएगा बल्कि आने वाले चुनावों में भी बेहतर उम्मीदवार के चयन का आधार बनेगा। पार्टियां बेहतर छवि और अच्छा काम करने वाले लोगों को अपना उम्मीदवार चुनेंगी।  

कैसे करें मध्यावधि चुनाव के लिए वोटिंग?

thesootr.com को खोलते ही आपको मध्यावधि चुनाव का बैनर नजर आएगा। आप इस पर कहीं भी क्लिक करके ऑनलाइन सर्वे फार्म पर जा सकते हैं। यहां आपको अपना जिला और विधानसभा को चुनना है। इसी के साथ दस आसान सवालों के जवाब देना हैं। आपका जवाब ही आपकी विधानसभा, विधायक और सरकार के कामकाज की सही तस्वीर बताएगा। आपकी सुविधा के लिए सर्वे में शामिल होने के लिए आप दिए गए लिंक से भी जा सकते है। 

प्रक्रिया पूरी तरह भरोसेमंद और गोपनीय भी

द सूत्र भरोसेमंद पत्रकारिता का पर्याय है। इसलिए आपके द्वारा दी गई हर जानकारी की गोपनीयता के लिए आप पूरी तरह निश्चिंत रह सकते हैं। यह पूरी तरह सुनिश्चित किया गया है कि आपके जवाब और निजी जानकारी किसी से भी साझा नहीं होगी। अब देर मत कीजिए। प्रदेश में द सूत्र के सबसे बड़े सर्वे- MPमध्यावधि चुनाव 2021 में हिस्सा लेकर साबित कीजिए कि आप प्रजा नहीं जिम्मेदार नागरिक हैं।

इस लिंक पर क्लिक कर वोटिंग करें-

मध्य प्रदेश Madhya Pradesh Initiative द सूत्र Mid Term Election विधायक के कामकाज के लिए वोट करें कैम्पेन मध्यावधि चुनाव के लिए वोट करें इनीशिएटिव MLA work a campaign The Sootr vote