द सूत्र का खुलासा: CS ने खाली किया सरकारी बंगला, दिसंबर में इस्तीफा दे सकते हैं DGP

author-image
एडिट
New Update
द सूत्र का खुलासा: CS ने खाली किया सरकारी बंगला, दिसंबर में इस्तीफा दे सकते हैं DGP

भोपाल. मध्य प्रदेश में 2 नवंबर के बाद बड़े बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। 2 नवंबर को उपचुनाव के नतीजे आएंगे और उसके बाद ये बदलाव नजर आ सकता है। 15 नवंबर के बाद ये बदलाव हकीकत में देखने को मिल सकता है।

मोदी के दौरे के बाद हो सकता है बदलाव

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। मोदी BHEL के जंबूरी मैदान पर होने वाले जनजातीय गौरव दिवस के कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। वहीं, निजी भागीदारी से बने देश के पहले रेलवे स्टेशन हबीबगंज का उद्घाटन (Habibganj Station Inauguration) भी कर सकते हैं। 

मुख्य सचिव बैस ने खाली किया सरकारी बंगला

बदलाव की चर्चाओं का बाजार इसलिए गर्म है, क्योंकि मुख्यमंत्री के सबसे करीबी और भरोसेमंद अफसरों में शुमार मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस (CS Iqbal Singh bains) ने अपने रिटायरमेंट से एक साल पहले ही सरकारी बंगला खाली कर दिया है। उन्होंने सारा सामान साईं स्पोर्ट सिटी के पास सूरज नगर स्थित निजी बंगले में शिफ्ट कर दिया है। बैंस ने ये कदम क्यों उठाया, इसे लेकर तरह-तरह के कयास लग रहे हैं और प्रशासनिक गलियारों में चर्चा गर्म है।

दिसंबर में इस्तीफा दे सकते हैं DGP

उधर, राज्य सरकार ने नए पुलिस प्रमुख (DGP) की नियुक्ति के लिए कवायद की शुरू कर दी है। मौजूदा DGP विवेक जौहरी का कार्यकाल (Tenure) मार्च 2022 में पूरा हो रहा है। यूपीएससी के नियमानुसार, पद रिक्त होने के 3 महीने पहले DGP का पैनल मांगा जाता है, ऐसे में अक्टूबर 2021 में 6 माह पहले गृह विभाग के पुलिस मुख्यालय (PHQ) से डीजीपी का पैनल मांगे जाने से भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं। सूत्रों का तो ये भी कहना है कि यूपीएससी को पैनल भेजने के साथ ही डीजीपी विवेक जौहरी दिसंबर में ही अपना इस्तीफा दे सकते हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री पैनल में आने वाले 3 संभावित सीनियर आईपीएस में से अपने पसंदीदा आईपीएस को DGP की कमान सौंप सकते हैं। 

सुधीर सक्सेना हो सकते हैं नए पुलिस प्रमुख

पैनल में सीनियोरिटी के हिसाब 3 IPS अफसरों के नाम शामिल होना है, जिनमें 1987 बैच के आईपीएस सुधीर सक्सेना, आईपीएस पवन जैन और 1988 बैच के अरविंद कुमार का नाम शामिल हैं। मुख्यमंत्री को अधिकार है कि यूपीएससी के पैनल में आने वाली तीन नामों में से अपनी पसंद से नाम का चयन कर सकते हैं। सूत्रों की मानें तो सुधीर सक्सेना का डीजीपी बनना लगभग तय है। वर्तमान में सक्सेना केंद्र में कैबिनेट सचिवालय के सुरक्षा सचिव के पद पर पदस्थ हैं। उन्होंने मध्य प्रदेश में डीजीपी बनने के लिए अपनी सहमति भी राज्य सरकार को भेज दी है। ओएसडी के रूप में सक्सेना शिवराज के साथ काम कर चुके हैं।

MP CS Iqbal Singh Bains The Sootr DGP Resign Government Bungalow December The Sootr Revealed vacated मध्य प्रदेश में हो सकते हैं बदलाव चीफ सेक्रेटरी इकबाल सिंह बैस डीजीपी विवेक जौहरी इस्तीफे के कयास