भोपाल. मध्य प्रदेश के बैतूल (Betul) का कुकरू गांव (Kukru Village) को कुल्लू की तरह टूरिस्ट प्लेस (Tourist Place) के तौर पर विकसित किया जाएगा। टूरिज्म बोर्ड ने इसे हिल स्टेशन बनाने के लिए प्रोजेक्ट बनाया है, जिसे इसे इसी हफ्ते अप्रूवल (Approval) की उम्मीद है। कार्ययोजना जल्द ही जिला प्रशासन को भी भेजी जाएगी। बोर्ड की 15 मेंबर टीम हाल ही में यहां आकर पर्यटन की संभावनाएं तलाशी थीं।टीम अगस्त में कुकरू के कॉफी बागान, सनसेट पॉइंट, भोंड़ियाकुंड, झरनों और पास के लोकलदरी गांव गई थी। इसमें पर्यटन की दृष्टि से कुकरू, भोंड़ियाकुंड और लोकलदरी को सिलेक्ट किया गया।
कुकरु के कॉफी बागान लुभाते हैं
कुकरू बैतूल से 92 किमी दूर जिले की सबसे ऊंची चोटी पर है। यह समुद्र तल 1137 मीटर ऊंचाई पर स्थित है। कुकरू के कॉफी बागान प्रसिद्ध है। यहां लगे विंड फॉर्म आते-जाते सैलानियों का मन मोह लेते हैं। यहां की खूबसूरत, ऊंची-नीची घाटियां रोमांच पैदा करती है। यहां वन विभाग और टूरिज्म विभाग के रेस्ट हाउस है, जिसकी ऑनलाइन बुकिंग होती है।