Bhopal. मध्य प्रदेश इस समय खिलौना पॉलिटिक्स (Toy Politics) चल रही है, आप इसे टॉयटिक्स (Toytics) भी कह सकते हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) 24 मई की शाम भोपाल में आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए खिलौने जुटाने का कैंपेन शुरू करेंगे। खिलौने के लिए शिवराज जनता के बीच हाथ ठेला लेकर निकलेंगे। कैंपेन को 'एडॉप्ट एन आंगनवाड़ी' (Adopt an Aaganwadi) नाम दिया गया है। शिवराज के हाथ ठेला लेकर निकलने से एक दिन पहले यानी 23 मई (सोमवार को) कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने बिट्टन मार्केट में हाथ ठेला यात्रा निकाली। खिलौने जमा किए और बच्चों को बांट भी दिए।
कांग्रेस के इस एक्शन पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रतिक्रिया भी दे डाली। कहा कि कांग्रेस को यह तय करना चाहिए कि वो आंगनवाड़ी के लिए खिलौने इकट्ठा कर रही है या राहुल गांधी के लिए।
कांग्रेस पहले यह बताए कि वह खिलौने आंगनवाड़ियों के बच्चों के लिए इकट्ठे कर रही है या राहुल बाबा के लिए। pic.twitter.com/etqA09S4Eo
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) May 24, 2022
पीसी ने इस आंगनवाड़ी ने बांटे खिलौने
पीसी शर्मा ने 23 मई को भोपाल के दक्षिण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के सुनहरी बाग की आंगनवाड़ी नंबर-741 में बच्चों को खिलौने बांटे। किताबें भी बांटी। शर्मा ने ये भी कहा कि विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी आंगनवाड़ियों में खिलौने बांटे जाएंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ठेला लेकर खिलौने जुटाने निकलेंगे, तो हम भी गरीब बच्चों को लेकर ठेले पर निकलेंगे और बताएंगे कि BJP राज में किस तरीके से बच्चे और गरीब परेशान हैं।
CM यहां चलाएंगे हाथ ठेला
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि अशोका गार्डन इलाके में 24 मई शाम 5.30 बजे विवेकानंद चौराहे से मनसा देवी मंदिर तक करीब एक किलोमीटर क्षेत्र में यात्रा निकाली जाएगी। आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए खिलौने और जरूरी चीजें जन-सहयोग से जुटाई जाएंगी।
अक्षय कुमार ने भी किया ट्वीट