MP के स्कूल शिक्षा विभाग में बड़ा फेरबदल, 40 प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारियों और प्राचार्यों के ट्रांसफर

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
MP के स्कूल शिक्षा विभाग में बड़ा फेरबदल, 40 प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारियों और प्राचार्यों के ट्रांसफर

BHOPAL. स्कूल शिक्षा विभाग ने दीपावली के पहले 40 अधिकारियों और प्राचार्यों के तबादले किए हैं। इसमें कुछ को भोपाल से अन्य जिलों में भेजा गया हैं, तो वहीं कुछ प्राचार्य व जिला शिक्षा अधिकारियों (DEO) को भोपाल लोक शिक्षण संचालनालय में जिम्मेदारी सौंपी गई है।

 

किन अधिकारियों को कहां का प्रभार



आदेश के अनुसार, लोक शिक्षण संचालनालय के सहायक संचालक एसपी सिंह बिसेन को होशंगाबाद जिला शिक्षा अधिकारी का प्रभार सौंपा गया है। वहीं, राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड के सहायक संचालक आरके उपाध्याय को सहायक संचालक एवं विशेष कर्तव्स्थ अधिकारी लोक शिक्षण संचालनालय की जिम्मेदारी दी गई है। 



लोक शिक्षण संचालनाय के प्रभारी सहायक संचालक समर सिंह राठौर को मुरैना जिला शिक्षा अधिकारी का प्रभार दिया गया है। वहीं, छिंदवाड़ा जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरगढ़े को प्रभारी संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग भोपाल, विदिशा डाइट प्राचार्य अतुल कुमार मुदगिल को उप संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय, भोपाल, डाइट प्राचार्य नरसिंहपुर सुंदरलाल धुर्वे को लोक शिक्षण संचालनालय, भोपाल,  टीकमगढ़ डाइट प्राचार्य एसएस पटैरिया को राज्य शिक्षा केंद्र, भोपाल, खंडवा डाइट प्राचार्य संजीव कुमार भालेराव को लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल, लोक शिक्षण नर्मदापुरम संभाग होशंगाबाद संयुक्त संचालक भावना दुबे को लोक शिक्षण संचालनालय, भोपाल, सीहोर जिला परियोजना समन्वयक अनिल कुमार श्रीवास्तव को प्रभारी सहायक संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय, भोपाल भेजा गया है।


सीएम शिवराज सिंह ऑर्डर एमपी एजुकेशन डिपार्टमेंट एमपी डीईओ प्रिंसिपल ट्रांसफर एमपी सरकार ट्रांसफर MP DEO Principals Tranfers CM Shivraj Singh Order MP News MP Govt Transfers MP Education Department एमपी न्यूज