उज्जैन. महाकाल मंदिर में डांस स्टेप के वीडियो (Video) में मिक्सिंग करके वाली महिला पर FIR दर्ज की गई है। महिला ने मंदिर के अंदर वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम (Instagram) पर अपलोड किया था। इंस्टाग्राम पर उसके डेढ़ लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वीडियो वायरल होने के बाद महाकाल मंदिर के पुजारी ने इसे आपत्तिजनक बताया। उन्होंने मांग की कि महिला के मंदिर में प्रवेश पर रोक लगाई जाए। विवाद बढ़ा तो महिला ने 10 अक्टूबर को माफी मांग ली थी और वीडियो को इंस्टाग्राम से हटा दिया था।उज्जैन के राकेश परमार ने इस मामले में महाकाल थाने में शिकायत की थी। CSP पल्लवी शुक्ला ने बताया कि सरकार की गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर इंदौर निवासी महिला के खिलाफ सोमवार को धारा 188 में केस दर्ज किया गया है। इसमें धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने की बात कही जा रही है।
क्या है विवाद?
मनीषा रोशन नाम की महिला ने महाकाल मंदिर में एक वीडियो शूट किया था। वीडियो में उन्होंने फिल्मी गाने 'रग-रग में इस तरह तू समाने लगा' की मिक्सिंग कर दी और 9 अक्टूबर को इंस्टाग्राम पर अपलोड (Upload) कर दिया। यह वीडियो महाकाल ज्योतिर्लिंग के ठीक ऊपर बने ओंकारेश्वर मंदिर के पास बने पिलरों पर फिल्माया गया। वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताई थी। उनका कहना है कि मंदिर में इस तरह के डांस करने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए।
महाकाल मंदिर के वरिष्ठ पंडित महेश पुजारी ने वीडियो को आपत्तिजनक बताते हुए कहा कि देवस्थान पर इस तरह फिल्मी गानों पर अभद्र प्रदर्शन करना ठीक नहीं है। महाकाल करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र हैं। ये जगह फिल्मी गानों के लिए नहीं है। ऐसे सभी श्रद्धालुओं का मंदिर में प्रवेश प्रतिबंधित करना चाहिए।
कौन हैं मनीषा रोशन?
मनीषा रोशन इंदौर की रहने वाली हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर महाकाल मंदिर के दो वीडियो अपलोड किए थे, हालांकि विवाद बढ़ने के बाद ये दोनों वीडियो डिलीट कर दिए गए। इनमें से एक वीडियो 7 सेकंड और दूसरा 14 सेकंड का था।
मनीषा ने 10 अगस्त को वीडियो में कहा था कि महाकाल मंदिर में बनाए गए वीडियो से किसी संगठन या व्यक्ति को ठेस पहुंची हो तो माफी मांगती हूं। मेरी भावना किसी को आहत करने की नहीं थी। मैं आगे भी ध्यान रखूंगी कि किसी की भावना आहत न हो।