/sootr/media/post_banners/ad0b647956a92207c7f83ea9911aa2b553313b9b5fa39fab0bc03f11be875f9f.jpeg)
BHOPAL. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) 19 जून को भोपाल (Bhopal) पहुंचे। यहां पर उन्होंने बीएमएचआरसी (BMHRC) की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उसके साथ एमपी के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Vishwas Sarang) , स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी (Dr. Prabhuram Choudhary) और स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के आला अधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने अधिकारियों और डॉक्टरों के साथ अस्पताल की समस्याओं के बारे में चर्चा की। इस दौरान अस्पताल में डॉक्टरों की कमी की वजह से हो रही दिक्कतों के बारे में भी विचार-विमर्श किया। यहां के बाद स्वास्थ्य मंत्री मांडविया केंद्रीय पेट्रो रसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (सिपेट) और एम्स का निरीक्षण करने पहुंचे।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. @mansukhmandviya जी के भोपाल आगमन पर भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी म.प्र. राज्य शाखा भोपाल द्वारा आयोजित स्वागत एवं सम्मान समारोह में सम्मिलित हुआ।
इस अवसर पर साथी मंत्री डॉ. @DrPRChoudhary जी, विभागीय अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। pic.twitter.com/wOLgicxxeW
— Vishvas Kailash Sarang (@VishvasSarang) June 19, 2022
गैस पीडि़त संगठनों से मिले
भोपाल मेमोरियल अस्पताल में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया गैस पीड़ित संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। गैस त्रासदी में शहीद हुए नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने भोपाल में रेडक्रॉस सोसायटी म.प्र. राज्य शाखा भोपाल द्वारा आयोजित स्वागत एवं सम्मान समारोह में सम्मिलित हुआ। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने घोषणा की है कि भोपाल मेमोरियल अस्पताल को मेडिकल कॉलेज में कन्वर्ट किया जाएगा। यहां यूजी और पीजी की पढ़ाई होगी।
डीडीए कर्नल अजीत कुमार ने किया ज्वाइन
एम्स भोपाल के नए उप निदेशक (प्रशासन) कर्नल अजीत कुमार ने शनिवार को ज्वाइन कर लिया है। इसके साथ ही अभी तक प्रभारी के रूप में कार्य देख रहे श्रामदीप सिन्हा कार्यमुक्त हो गए हैं। वह रक्षा मंत्रालय से प्रतिनियुक्ति पर आए हैं। इसके पहले स्टेट हैंगर पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी और चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग ने उनका स्वागत किया।