कुख्यात गुंडे का वीडियो वायरल: जेल में बनाया वीडियो, इंस्टाग्राम पर लिखा भोपाल का किंग

author-image
एडिट
New Update
कुख्यात गुंडे का वीडियो वायरल: जेल में बनाया वीडियो, इंस्टाग्राम पर लिखा भोपाल का किंग

भोपाल के कुख्यात बदमाश पप्पू चटका का जेल के अंदर मोबाइल पर बात करते हुए एक वीडियो सामने आया है। पप्पू चटका के इंस्टाग्राम अकाउंट से यह वीडियो 22 दिसंबर को पोस्ट किया गया है। अब सवाल उठ रहा है कि जेल में मोबाइल पहुंचा कैसे।



जेल में मोबाइल कैसे पहुंचा: जानकारी के मुताबिक बदमाश पप्पू चटका हत्या के मामले में जेल में बंद है। बदमाश ने चाकुओं से गोदकर युवक की हत्या कर दी थी। गिरफ्तारी के बाद उसे 4 दिसंबर को भोपाल जेल से सतना सेंट्रल जेल शिफ्ट किया गया था। जेल में होने के बावजूद बदमाश सोशल मीडिया पर सक्रिय है। और अपने वीडियो अपडेट करता रहता है। बदमाश ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी से जेल से मोबाइल पर बात करते हुए एक वीडियो अपलोड किया है। जिसके बैकग्राउंड म्यूजिक में पंजाबी गाने को जोड़ा गया है। इस वीडियो में जेल का मोनो साफ नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि 22 दिसंबर को वीडियो अपलोड किया गया है। पप्पू ने अपनी प्रोफाइल में खुद को भोपाल किंग भी बता रखा है। वीडियो के सामने आने के बाद अब जेल प्रबंधन पर सवाल खड़े हो रहें हैं। 



पुलिस प्रशासन को नही लगी भनक: बदमाश का वीडियो वायरल होने के बाद हडकंप मचा हुआ है। इस घटना के बाद जेल प्रशासन सवालों के घेरे में है। बिना मोबाइल के इंस्टाग्राम पर वीडियो अपडेट करना संभव नहीं है। अब सवाल उठ रहा है कि उसे जेल में मोबाइल कैसे मिला? अगर किसी और ने अपडेट किया है तो वीडियो बना कैसे। पप्पू सोशल मीडिया पर सक्रिय है। जिसकी भनक तक जेल और पुलिस प्रशासन को नहीं लग सकी है, ये कैसे संभव है?



गिरफ्तारी से पहले भी वायरल हुआ था वीडियो: बदमाश पप्पू अपनी दहशत फैलाने के लिए इंस्टाग्राम पर सक्रिय रहता है। गिरफ्तारी से पहले चटका का एक और वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें चटका फिल्मी स्टाइल में दो युवकों के साथ जमकर मारपीट कर रहा है। वीडियो में अमिताभ बच्चन की फिल्म डॉन का एक डॉयलॉग 'डॉन को पकड़ना मुमकिन ही नहीं, ना-मुमकिन है' सुनाई दे रहा है।

 


Madhya Pradesh bhopal satna police jail murder pappu chatka instagram bhopal king viral video jail viral video satna jail pappu chatka viral video पप्पू चटका