भोपाल. मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (MPTET) में पेपर लीक का आरोप लगाने वाले व्हिसल ब्लोअर डॉ. आनंद राय को गिरफ्तार कर लिया गया है। भोपाल के अजाक थाने में कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री और मीडिया प्रभारी केके मिश्रा और व्यापमं के व्हिसल ब्लोअर डॉ आनंद राय के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। राय के खिलाफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ओएसडी लक्ष्मण सिंह मरकाम ने केस दर्ज कराया था।
मुझे दिल्ली से होटल काबली से क्राइम ब्रांच भोपाल ने हिरासत में ले लिया है, सभी कार्यकर्ता शुभचिंतक भोपाल पहुँचे @VTankha @KapilSibal
— Office Of Dr Anand Rai (@anandrai177) April 7, 2022
ये है मामला
26 मार्च को एमपीटीईटी के पेपर के स्क्रीन शॉट वायरल हुए थे। ये बात खुद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कही थी। इसमें मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के बेटे के कॉलेज से पेपर लीक होने की भी बात सामने आई थी। आनंद राय ने ट्वीट किया था कि मैं झूठी FIR से डरने वाला नही हूं। उन्होंने वीडियो जारी कर बताया कि लक्ष्मण सिंह नाम के शख्स के मोबाइल से पर्चे के स्क्रीनशॉट और आंसर की लीक हुआ है। इसकी जांच होनी चाहिए कि ये लक्ष्मण सिंह कौन है।
वहीं, कांग्रेस ने भी मामले पर शिवराज सरकार पर निशाना साधा था। ट्वीट किया था कि लक्ष्मण सिंह मरकाम के मोबाइल पर पेपर आया था।
व्यापम घोटाले की नई खेप,
―मुख्यमंत्री निवास के OSD लक्ष्मण सिंह मरकाम के फ़ोन पर आया शिक्षक पात्रता परीक्षा का पेपर।
शिवराज जी,
जब तक आप रहेंगे तब तक घोटाले होते रहेंगे,
और तब तक बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ होता रहेगा।
"शिवराज है तो व्यापम है" pic.twitter.com/tJxzp5XHKr
— MP Congress (@INCMP) March 26, 2022
कांग्रेस ने गिरफ्तारी पर उठाए सवाल
कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा का ट्वीट
@anandrai177 की गिरफ्तारी जिस प्रकरण में हुई है,उसमें मैं भी अभियुक्त हूं, फिर कहूंगा यह सत्ता,पद, प्रभुत्व,एट्रोसिटी एक्ट का दुरुपयोग,सच को दबाने का अक्षम्य प्रयास है,"बुलंदी देर तलक किस शख्स के हिस्से में रहती है,ऊंची इमारत हर घड़ी खतरे में रहती है" व्यापमं पार्ट 2-3 की जांच हो
— KK Mishra (@KKMishraINC) April 8, 2022
MP कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष का CM पर निशाना
शिवराज जी अब तानाशाह बन गए हैं,
क्योंकि अब पत्रकार सच नहीं बोलेगा,
व्हिसल-ब्लोअर घोटालों पर नहीं बोलेगा,
जनता हक़ नहीं मांग सकती ।
शिवराज जी लोकतंत्र की हत्या करना बंद कीजिये, आनंद राय की गिरफ्तारी व्यापमं घोटाला दबाने की साज़िश है ।#तानाशाह_शिवराज@INCIndia @INCMP @RahulGandhi
— Arun Subhash Yadav ???????? (@MPArunYadav) April 8, 2022