CM ने महिला पुलिसकर्मियों को स्कूटी दी, BJP ऑफिस पर चयनित शिक्षकों का प्रोटेस्ट

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
CM ने महिला पुलिसकर्मियों को स्कूटी दी, BJP ऑफिस पर चयनित शिक्षकों का प्रोटेस्ट

भोपाल. महिला दिवस (8 मार्च) के मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 100 महिला पुलिसकर्मियों को स्कूटी दी। वहीं, दूसरी तरफ चयनित महिला शिक्षकों ने बीजेपी ऑफिस के पास प्रदर्शन किया। नारे लगाए- भीख नहीं, अपना हक मांग रहे हैं।




— TheSootr (@TheSootr) March 8, 2022



महिला पुलिसकर्मियों को स्कूटी क्यों?: शिवराज ने 'ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क' की पुलिसकर्मियों के 100 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा- प्रदेश में 700 थानों में ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क बनाई गई है। आज 100 वाहन महिला पुलिसकर्मियों को दिए गए हैं, जिससे वे सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचकर मांओं-बहनों की मदद कर सकें। अगले चरण में 600 वाहन उपलब्ध कराएंगे।



मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि हमारी बेटियां सशक्त हैं, हर क्षेत्र में सक्षम हैं और आगे बढ़ रही हैं। पुलिस सेवा में भी बेटियों ने कामयाबी हासिल की है। इन बेटियों को बधाई देता हूं, जो अब पीड़ित की मदद के लिए मौके पर तुरंत पहुंच सकेंगी।


BJP बीजेपी ऑफिस वुमंस डे प्रदर्शन Police Women protest Womens Day BJP office मप्र मुख्यमंत्री बीजेपी महिला पुलिसकर्मी MP CM शिवराज सिंह चौहान SHIVRAJ SINGH CHOUHAN