MP: प्रदेश में बनेगी राज्य युवा सलाहकार परिषद, स्वामी विवेकानंद की जयंती पर लागू होगी नई युवा नीति, क्रिएटिव काम पर मिलेगा इनाम

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
MP: प्रदेश में बनेगी राज्य युवा सलाहकार परिषद, स्वामी विवेकानंद की जयंती पर लागू होगी नई युवा नीति, क्रिएटिव काम पर मिलेगा इनाम

BHOPAL. युवाओं की बेहतरी के लिए प्रदेश में युवा सलाहकार परिषद बनाई जाएगी। भोपाल में 23 जुलाई को हुई युवा महापंचायत में शिवराज सिंह चौहान ने यह ऐलान किया। सीएम ने कहा कि प्रदेश में नई युवा नीति बनाई जाएगी, जो 12 जनवरी (स्वामी विवेकानंद जयंती) पर लागू की जाएगी। सीएम शिवराज ने रवींद्र भवन में 2 दिवसीय महापंचायत का उद्घाटन किया। सीएम ने इस मौके पर युवाओ के लिए कई घोषणाएं कीं।



 



सीएम ने युवा पंचायत में युवाओं को समाज के क्षेत्रो में बदलाव लाने के समर्पित रहने के लिए प्रेरित किया। युवा पंचायत में मध्य प्रदेश की



खेल मंत्री यशोधराराजे सिंधिया भी मौजूद थीं। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी आने वाले थे, लेकिन खराब मौसम के कारण वे आ नही सके। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिल्ली से ही युवाओं को संबोधित किया।





क्रिएटिव युवाओं को मिलेगा इनाम





युवा पंचायत में सीएम शिवराज ने खेल के क्षेत्र में युवा पुरस्कार की स्थापना करने की घोषणा की है। ये अवॉर्ड प्रदेश के क्रिएटिव युवाओं या संस्था को दिया जाएगा। साथ ही सीएम ने ये भी कहा कि मध्य प्रदेश में एक ऐसा प्लेटफॉर्म ऐसा बनाया जाएगा, जिसमें युवाओं के सुझाव आते रहेंगे। ‘मां तुझे प्रणाम’ योजना के जरिए युवाओं को अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भेजा जाएगा, ताकि वे ये जान सकें कि किस तरह एक जवान देश की रक्षा करता हैं। 





भोपाल में लगेगी आजाद की प्रतिमा





युवा पंचायत में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में महान क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर आजाद की भव्य प्रतिमा लगाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस प्रतिमा का जो आधार बनेगा, उसमें जन्मस्थली से लाई गई मिट्टी को डाला जाएगा।



MP News शिवराज सिंह चौहान SHIVRAJ SINGH CHOUHAN भोपाल Bhopal मप्र मुख्यमंत्री मप्र न्यूज Youth Mahapanchayat MP CM Vivekanand Jayanti New Youth Policy युवा महापंचायत विवेकानंद जयंती नई युवा नीति