BHOPAL: शिवराज के कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह के खिलाफ युवा भड़के, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ- #मंत्री हटाओ, रोबोट लगाओ

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
BHOPAL: शिवराज के कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह के खिलाफ युवा भड़के, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ- #मंत्री हटाओ, रोबोट लगाओ

BHOPAL. मध्य प्रदेश के कई युवा सरकारी नौकरियों में भर्तियां ना होने से नाराज हैं। ये दौर सोशल मीडिया का है, जाहिर है इसको लेकर युवाओं की नाराजगी सोशल मीडिया पर दिखाई दी। 14 अगस्त यानी रविवार को युवाओं ने ट्विटर पर ये ट्रेंड कराया- #मंत्री हटाओ, रोबोट लगाओ। जिन मंत्री को युवाओं ने आड़े हाथ लिया, वो प्रदेश के नगरीय विकास और आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह (Urban Development and Housing Miinister Bhupendra Singh) हैं।



भूपेंद्र से ये है नाराजगी की वजह



13 अगस्त को भूपेंद्र सिंह ने बयान दिया कि तकनीकी युग में सरकारी पदों पर भर्ती संभव नहीं है। इसे लेकर परीक्षार्थियों ने लिखा- यदि तकनीक सभी काम करने में सक्षम है तो फिर हमें ऐसे मंत्रियों की जरूरत ही क्या है। युवाओं ने ट्विटर पर कैंपेन मंत्री हटाओ, रोबोट लगाओ चलाया। यह भी ट्रेंड किया- 4 साल में जीरो भर्ती।    



ट्विटर पर #मंत्री हटाओ, रोबोट लगाओ को ट्रेंड कराकर कई स्लोगन लिखे गए




— Anand Krishna (@AnandKrsna27) August 14, 2022




— Haripal Singh Lodhi (@HaripalSinghlo2) August 14, 2022




— Shubham Raghuvanshi (@Shubham52928841) August 14, 2022




— Anushri Shukla (@anushrishukla91) August 14, 2022




— ना'राज आर्यन???? (@rajaryan619) August 14, 2022




— Haripal Singh Lodhi (@HaripalSinghlo2) August 14, 2022


Mantri Hatao Robot Lagao भूपेंद्र सिंह MP News Hashtag Trend ट्विटर नौकरियां Youth Angers MP Minister Twitter Jobs Bhupendra Singh मंत्री हटाओ रोबोट लगाओ शिवराज सिंह चौहान मप्र न्यूज हैशटेग ट्रेंड युवाओं में गुस्सा SHIVRAJ SINGH CHOUHAN मप्र के मंत्री