भोपाल. 7 पत्थर और एक गेंद की अनोखी प्रतियोगिता भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में रोमांच के चरम पर खत्म हुई। दूसरी नेशनल पिट्टू चैंपियनशिप के पुरुष वर्ग में मेजबान मध्यप्रदेश और महिला वर्ग में राजस्थान की टीम चैंपियन बनी। पुरुष वर्ग में मध्यप्रदेश ने राजस्थान को 63-58 अंकों से हराया। वहीं महिला वर्ग में राजस्थान ने आसानी से आदिवासी विभाग को 148-110 अंको से शिकस्त देकर खिताब जीता। 3 दिनों तक चली इस अनोखी पिट्टू चैंपियनशिप में 22 प्रदेशों की टीम के करीब 350 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था।
रोमांचक रहा पुरुष वर्ग का फाइनल: पिट्टू चैंपियनशिप में पुरुष वर्ग का फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। मध्यप्रदेश ने कड़े संघर्ष के बाद राजस्थान के खिलाफ जीत दर्ज की। पुरुष वर्ग में आदिवासी विभाग की टीम तीसरे नंबर पर रही। दिल्ली और बिहार को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। वहीं महिला वर्ग में राजस्थान ने खिताब जीता। आदिवासी विभाग दूसरे और मध्यप्रदेश की टीम तीसरे स्थान पर रही। महिला वर्ग में गुजरात और गोवा की टीमों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
पिट्टू को ओलंपिक तक ले जाएंगे: बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और पिट्टू फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष कैलाश विजयवर्गीय ने वर्चुअली खिलाड़ियों को संबोधित किया। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि परंपरागत पिट्टू खेल को ओलंपिक तक ले जाता है। इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा।