MP विधानसभा सत्र: मॉनसून सेशन के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

author-image
एडिट
New Update
MP विधानसभा सत्र: मॉनसून सेशन के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

भोपाल. मध्यप्रदेश विधानसभा का चार दिवसीय मॉनसून सत्र सोमवार 9 से 12 अगस्त 2021 तक चलेगा। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने सत्र के पहले रविवार 8 अगस्त को दोपहर 12.00 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है। बैठक में सत्र संचालन को लेकर चर्चा की जाएगी।

विधानसभा में विधायकों के सवाल

विधानसभा में बाढ़ आपदा पर चर्चा के लिए विपक्ष के विधायकों ने 139 में 8 सूचना पत्र विधानसभा अध्यक्ष को दिए हैं। अब तक विधायकों ने कुल 1184 प्रश्न लगाएं हैं। इसके अलावा 236 ध्यानाकर्षण, 17 स्थगन प्रस्ताव, 40 शून्यकाल, अशासकीय संकल्प की 14 एवं 15 याचिकाओं सहित 3 शासकीय विधेयकों की 2 सूचनाएं प्राप्त हुई है।  

असंसदीय शब्दों की पुस्तक का विमोचन

विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम द्वारा तैयार करवाई गई "असंसदीय शब्द एवं वाक्यांश संग्रह" पुस्तिका का विमोचन मानसरोवर सभागार में 8 अगस्त को होगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ एवं संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही बांस उत्पादों की प्रदर्शनी का शुभारंभ 9 अगस्त 2021 को विधानसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा । 

CM Shivraj Monsoon Session meeting Girish Gautam MLA mp assembly session