ये कैसा हादसा: पिता के अंतिम दर्शन करने जा रही थी, एक्सीडेंट में बेटी की भी मौत हुई

author-image
एडिट
New Update
ये कैसा हादसा: पिता के अंतिम दर्शन करने जा रही थी, एक्सीडेंट में बेटी की भी मौत हुई

भिंड. कहते हैं कि ऊपर वाले की मर्जी के आगे किसी का जोर नहीं चलता। एक ऐसी ही खबर मध्य प्रदेश के भिंड से सामने आई है। यहां एक बेटी पिता की मौत की खबर सुनकर मायके जा रही थी, तभी सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई। मेहगांव इलाके के पास युवती की बाइक ब्रेकर में असंतुलित होकर गिर गई। उसके सिर में गंभीर चोट आई। एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस जांच कर रही है।

एक बार पिता को देखकर आ चुकी थी

जानकारी के मुताबिक, मृतक नीलम (45) का मायका मेहगांव के पास रमपुरा में है। पिछले कुछ दिनों से नीलम के पिता बीमार चल रहे थे। वह पिता को देखने के लिए 10 सितंबर को मायके पहुंची थी, लेकिन तब भी उसके पिता की हालत में सुधार नहीं था। वो 11 सितंबर की दोपहर मायके से ससुराल पहुंच गई। इधर, 12 सितंबर को पिता का निधन हो गया। नीलम के भाई ने फोन पर ये खबर दी। पिता की मौत की खबर सुनकर ससुराल में ही नीलम सुधबुध खो बैठी। उसका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पिता से मिलने के लिए निकली तो रास्ते में खुद भी दुर्घटना की शिकार हो गई।

पिता के बाद नीलम का अंतिम संस्कार

नीलम की मौत की यह सूचना मृतक महिला के मायके पक्ष के लोगों को भी लग गई। परंतु भाई व अन्य सगे संबंधी ने पहले नीलम के पिता का अंतिम संस्कार कराया इसके बाद नीलम के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए स्योंड़ा पहुंचे।

मायका मध्य प्रदेश Accident एक्सीडेंट में महिला की मौत fathers death Bhind Died Madhya Pradesh The Sootr Woman भिंड महिला की मौत मायके जा रही महिला की मौत