MP उपचुनाव: 4 सीट पर 48 कैंडिडेट्स की किस्मत EVM में बंद, पृथ्वीपुर में 78% वोटिंग

author-image
एडिट
New Update
MP उपचुनाव: 4 सीट पर 48 कैंडिडेट्स की किस्मत EVM में बंद, पृथ्वीपुर में 78% वोटिंग

भोपाल. मध्यप्रदेश में 30 अक्टूबर को उपचुनाव (By Election Voting) की वोटिंग हुई। खंडवा लोकसभा और रैगांव, पृथ्वीपुर और जोबट विधानसभा सीट पर 48 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में बंद हो गई। उपचुनाव में सबसे ज्यादा वोटिंग निवाड़ी जिले की पृथ्वीपुर (Prithvipur) सीट पर हुई। यहां 78.14 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। खंडवा (Khandwa) संसदीय सीट पर 63.88 प्रतिशत वोटिंग हुई। जबकि सतना जिले की रैगांव (Raigaon) सीट पर 69 फीसदी और अलीराजपुर जिले की जोबट (Jobat) विधानसभा सीट पर सबसे कम 53.30 फीसदी वोटिंग हुई। हालांकि, जोबट का यह वोटिंग प्रतिशत पिछले साल की तुलना में एक फीसदी ज्यादा हैं।

खंडवा में 2019 से 13% कम वोटिंग

खंडवा उपचुनाव में 63.88 फीसदी वोटिंग हुई। पिछले चुनाव की तुलना में यह 13 प्रतिशत कम है। 2019 के लोकसभा चुनाव में यहां 76.80 फीसदी वोटिंग हुई थी। संसदीय क्षेत्र की खंडवा विधानसभा सीट पर 54.39%, पंधाना में 67.12 फीसदी, नेपानगर में 69.72 फीसदी, बुरहानपुर में 64.34 फीसदी, भीकनगांव में 64 फीसदी औऱ बड़वाह में 60 फीसदी वोटिंग (Khandwa Voting Percentage) हुई।

दोनों पार्टियों ने झोंकी ताकत

मतदाताओं को लुभाने के लिए BJP और कांग्रेस ने कोई कमी नहीं छोड़ी है। दोनों पार्टियों के 20-20 स्टार प्रचारक मैदान में थे। बीजेपी के प्रचार की कमान सीएम शिवराज (CM Shivraj) और वीडी शर्मा (VD Sharma) ने संभाली तो वहीं कांग्रेस की कमान कमलनाथ (Kamalnath) के हाथों में थी। लेकिन प्रचार के आखिरी दौर में पूर्व सीएम दिग्विजय (Digvijay Singh) भी जनसंपर्क के लिए उतरे। वहीं, चुनाव के मुद्दों में जनता के बेसिक मुद्दों पर हेमामालिनी, मिस्टर इंडिया, एक्टर, हिटलर होने के आरोप हावी रहे। जानिए उपचुनाव की इन सीटों के समीकरण....

खंडवा में कांटे की टक्कर की उम्मीद

खंडवा लोकसभा उपचुनाव (Khandwa Loksabha By election) में 16 प्रत्याशी मैदान में हैं। नोटा समेत उम्मीदवारों की संख्या 17 है, यानी हर पोलिंग बूथ पर 2 EVM मशीनें रखी जाएगी। पहली ईव्हीएम में 16 उम्मीदवार और दूसरी ईव्हीएम नोटा के लिए अलग से रहेगी। कांग्रेस प्रत्याशी राजनारायण सिंह (Rajnarayan Singh) को EVM में पहले नंबर का बटन मिला है। इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार ज्ञानेश्वर पटेल और राजनारायण सिंह के बीच ही सीधा मुकाबला है। संसदीय क्षेत्र की आठों विधानसभा सीटों को मिलाकर कुल 19 लाख 59 हजार 436 मतदाता हैं। इनमें 10 लाख 4 हजार 509 पुरुष और 9 लाख 54 हजार 854 महिला मतदाता हैं।

रैगांव: दो महिला उम्मीदवारों के बीच टक्कर

सतना जिले की रैगांव (Raigoan) विधानसभा सीट पर 16 उम्मीदवार मैदान में है। 313 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू होगी। इन बूथों पर 2 लाख 6 हजार 910 वोटर 16 उम्मीदवारों की किस्मत तय करेंगे। इस सीट पर कांग्रेस की उम्मीदवार कल्पना वर्मा (Kalpana Verma) और बीजेपी की प्रतिमा बागरी (Pratima Bagri) के बीच सीधा मुकाबला है। लेकिन निर्दलीय उम्मीदवार भी दोनों की जीत का गणित खराब कर सकते हैं। 

21% मतदाता जिले से बाहर

अलीराजपुर जिले की जोबट (Jobat) विधानसभा सीट पर कुल 417 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। जिसमें 59 अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र हैं। जोबट विधानसभा क्षेत्र के 2 लाख 75 हजार 193 मतदाताओं में से करीब 60 हजार रोजगार (Employment) की तलाश में गुजरात-राजस्थान चले गए हैं। यह खुलासा जिला प्रशासन द्वारा तैयार की गई एएसडीआर सूची में हुआ है। यानी 21% मतदाता जिले से बाहर हैं। 

आदिवासी बाहुल्य जोबट में 30 फीसदी भील, 60 फीसदी भिलाला और 10 फीसदी सामान्य आबादी है। बीजेपी और कांग्रेस ने भिलाला जाति के उम्मीदवार मैदान में उतारे है। लिहाजा भील जाति को साधने में जो भी कामयाब रहेगा, जीत उसकी होगी। इस सीट पर कांग्रेस का वर्चस्व रहा है। बीजेपी प्रत्याशी सुलोचना रावत (Sulochana Rawat) भी कांग्रेस (Congress) छोड़कर ही गई हैं। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी महेश पटेल के भाई मुकेश पटेल अलिराजपुर (Alirajpur) से कांग्रेस विधायक हैं। 

पृथ्वीपुर में 11 प्रत्याशी मैदान में

निवाड़ी जिले की पृथ्वीपुर (Prithvipur) विधानसभा सीट पर 11 प्रत्याशी मैदान में हैं। यहां बीजेपी ने शिशुपाल सिंह को मैदान में उतारा है। शिशुपाल सिंह समाजवादी पार्टी (SP) छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं। कांग्रेस ने नितेंद्र राठौड़ को उपचुनाव में टिकट दिया है। नितेंद्र राठौड़ पूर्व मंत्री ब्रजेंद्र सिंह राठौड़ के बेटे हैं। ब्रजेंद्र सिंह राठौड़ के निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है। वहीं, विधानसभा सीट पर 306 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जहां 1,98,542 मतदाता मतदान करेंगे। करीब 95 संवेदनशील केंद्र हैं। जहां पुलिस के साथ ही सीसीटीवी कैमरें की नजर रहेगी। इन केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों के साथ ही रिकार्डिंग भी की जाएगी।

14 राज्यों की विधानसभा 30 सीटों पर चुनाव

मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और दादरा-नगर हवेली की लोकसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है। इसके अलावा असम की 5, पश्चिम बंगाल की 4, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और मेघालय की 3-3 सीटों पर वोटिंग हो रही है। बिहार, राजस्थान और कर्नाटक में 2-2, आंध्र प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, मिजोरम, तेलंगाना और नगालैंड की एक-एक सीट पर भी मतदान हो रहा है।

उपचुनाव के लिए आयोग की तैयारियां

चुनाव आयोग के निर्देशों पर उपचुनाव क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। बूथ कैप्चरिंग (Booth Capturing) और किसी विवाद की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस फोर्स, CRPF, BSF के 2500 जवान तैनात किए गए हैं। जबकि मतदान की प्रक्रिया को संपन्न कराने की जिम्मेदारी 5 हजार कर्मचारियों के पास है। चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बताया कि चारों सीटों पर कुल 26,50,004 मतदाता हैं, जो 3,944 मतदान केन्द्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इनमें से 865 मतदान केन्द्र संवेदनशील हैं। साथ ही 50 फीसदी मतदान केंद्रो पर CCTV के जरिए निगरानी होगी। 

CONGRESS BJP Election Commission CM Shivraj The Sootr वोटिंग Alirajpur Jobat Khandwa By Election By Election Voting mp voting voting start raigoan उपचुनाव में मतदान