भोपाल. मध्यप्रदेश के श्योपुर से कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल अक्सर अपने बयानों, कामों के कारण सुर्खियों में रहते हैं। एक बार फिर उन्होंने विवादास्पद (Controversial) बयान दिया है। उन्होंने भाषण देते हुए कहा कि मुझे ड्राइवर नहीं मिल पाया, व्यवस्था नहीं हो पाई, फिर भी मैं जनता से मिलने आया हूं। केंद्र सरकार से श्योपुर के लिए अति पैकेज (Maximum Package) की आवश्यकता है। आर्थिक सहायता (Financial Help) के रूप में दिए गए 1 लाख 20 हजार में से कटकर 90 हजार रुपए मिलेंगे तो गरीब-आदिवासियों का घर नहीं बन पाएगा। या तो मदद देना बंद कर दें या घर बनाकर गरीब को उसकी चाबी दें। आदिवासियों के पास जमीन नहीं है, इसलिए ये निवेदन कर रहा हूं। पैसे वालों को आर्थिक मदद दे दो, गरीबों को मत दो, क्योंकि वो दारू पी जाएगा। गरीब की इतनी औकात नहीं है कि वो अपनी जेब में 500 रुपए भी बचाकर रख सके।
कुर्ता फाड़ लिया था
10 अगस्त को मध्यप्रदेश विधानसभा सत्र के दौरान परिसर में बाबू जंडेल (Babu jadel) ने अपना कुर्ता फाड़ लिया। जंडेल ने कहा कि सरकार ने श्योपुर बाढ़ (FLOOD) पीड़ितों की मदद नहीं की। श्योपुर में बाढ़ से बड़ा नुकसान है। मेरी विधानसभा क्षेत्र के लोगों के पास पहनने के लिए कपड़े नहीं है तो मैं कैसे कपड़े पहनूं। मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी नहीं किया था। जब श्योपुर में नदियां उफान पर थीं, तब प्रशासन ने इंटरनेट बंद कर दिया। इस कारण इलाके के लोगों को बाढ़ की जानकारी नहीं मिल पाई। इससे श्योपुर में बाढ़ के पानी से ज्यादा नुकसान हुआ।
बीजेपी ने नौटंकी करार दिया था
जंडेल के आरोपों पर प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल (KAMAL PATEL) ने कहा था कि कांग्रेसी सत्ता जाने के बाद से ही बौखलाए हुए हैं। वे तड़प रहे हैं, जनता को भ्रमित करने के लिए नौटंकी करने लगे हैं।