MP कॉस्टेबल भर्ती परीक्षा में पहले कैंडिडेट को सिलेक्ट बताया, फिर डिसक्वालिफाई

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
MP कॉस्टेबल भर्ती परीक्षा में पहले कैंडिडेट को सिलेक्ट बताया, फिर डिसक्वालिफाई

भोपाल. मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (PEB) द्वारा ली गई पुलिस आरक्षक भर्ती चयन परीक्षा-2020 (ऑनलाइन) में धांधली के आरोप लग रहे हैं। रिजल्ट में भोपाल और देवास के कैंडिडे्टस को पहले क्वालिफाई दिखाया गया। जब उन्होंने इसका प्रिंटआउट निकाला तो उसमें सेकंड स्टेज में नॉट क्वालिफाई लिखा था। कैंडिडेट ने भावुक होते हुए कहा कि गड़बड़ी हुई है, लेकिन जांच की मांग करूंगा तो वो मेरे पीछे पड़ जाएंगे। वो बड़े लोग हैं। मैं शिकायत नहीं करना चाहता।




Results

पहले ये रिजल्ट जारी किया।




भोपाल के उम्मीदवार ने इसे लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी की, लेकिन बाद में हटा ली। इसने भी किसी तरह की शिकायत करने से भी मना कर दिया। कहा- मैं नहीं चाहता कि लोग मेरे पीछे पड़ जाएं। मैं परिवार का इकलौता बेटा हूं। माता-पिता ने भी इस मामले से दूर रहने के लिए कहा है। गड़बड़ी तो हुई है, लेकिन मैं इस मामले में नहीं पड़ना चाहता।




Result 2

इसमें नॉट क्वालिफाइड दिखाया गया।




6000 पदों के लिए हुआ था एग्जाम: PEB ने पुलिस मुख्यालय, गृह (पुलिस) विभाग, मध्य प्रदेश शासन के आरक्षक संवर्ग की भर्ती के लिए चयन परीक्षा-2020 (ऑनलाइन) 8 जनवरी 2022 से 17 फरवरी 2022 तक 13 शहरों में कराई थी। इसमें सीधी भर्ती के कुल 6000 रिक्त पदों के लिए भर्ती होनी थी।



31 हजार कैंडिडे्टस दूसरे राउंड के लिए सिलेक्ट: इसमें होमगार्ड अभ्यर्थियों समेत (रिक्त पदों का 5 गुना) कुल 31 हजार 208 कैंडिडेट्स द्वितीय चरण की परीक्षा के लिए एलिजिबल हुए। परीक्षा के बाद 18 फरवरी 2022 को मॉडल आंसर वेबसाइट पर अपलोड कर कैंडिडट्स  से अभ्यावेदन (रीप्रजेंटेशन) बुलाए गए। प्राप्त अभ्यावेदनों पर अंतिम उत्तर समिति के सब्जेक्ट एक्सपर्ट्स द्वारा अंतिम उत्तर को अंतिम रूप दिया गया। इसके आधार पर नॉर्मलाइजेशन प्रोसेस के तहत परीक्षा परिणाम तैयार किया गया।


MP भोपाल Bhopal मध्य प्रदेश Professional Examination Board result fraud PEB पीईबी प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड धांधली नतीजा Constable Recruitment Test कॉस्टेबल भर्ती परीक्षा