भोपाल. यहां के बैरासिया में 30 जनवरी को एक निजी गौशाला में 100 से ज्यादा गायों के शव और कंकाल मिलने का मामला गरमा गया है। इस मामले में कांग्रेस, सरकार पर हमलावर हो रही है। अब सरकार ने मामले की न्यायिक जांच (Judicial Enquiry) कराने के आदेश दिए हैं।
ये बोले गृह मंत्री: 31 जनवरी को नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि यह एक निजी गौशाला है। 9 गायों का पोस्टमॉर्टम कराया गया। इसमें 6 गाय बुजुर्ग होने, 2 की निमोनिया होने से मौत का कारण सामने आया है। प्रशासन ने गौशाला का संचालन अपने हाथ में ले लिया है। गौशाला की गायों के स्वास्थ्य की जांच के लिए मेडिकल कैंप लगाया गया है। स्वस्थ गायों को दूसरे गौशालाओं में शिफ्ट किया जा रहा है। मामले की न्यायिक जांच के भी आदेश दिए हैं।
कांग्रेस का सरकार पर हमला: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा था कि गौशाला के संचालन मंडल पर गौ हत्या का मामला दर्ज हो। साथ ही यह भी जांच हो कि चमड़े और हड्डियों का व्यापार हो रहा था।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) January 31, 2022
/sootr/media/post_attachments/ecf8b15280f46ead497e0a071607b0fd938363b0e36c7237563406dedcb8de5e.jpg)