सैटेलाइट से होगा फसलों का सर्वे, 3 पुरस्कार सहित कई प्रस्तावों को मिली मंजूरी

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
सैटेलाइट से होगा फसलों का सर्वे, 3 पुरस्कार सहित कई प्रस्तावों को मिली मंजूरी

Bhopal. शिवराज कैबिनेट (Shivraj cabinet) की 24 मई को बैठक हुई। इस बैठक में कई अहम फैसले हुए। किसानों को भी कई सौगात दी गईं। सरकार ने इस साल से तीन नए राज्य स्तरीय पुरस्कार (State Level Award) शुरू करने का फैसला किया है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने बताया कि किसानों की फसलों का सर्वे सैटेलाइट (Satellite) से किया जाएगा। 12 सौ करोड़ की मनासा सिंचाई उद्वहन योजना (Manasa Irrigation Lift Scheme) को कैबिनेट से स्वीकृति मिल चुकी है।



बैठक के अहम फैसले



कैबिनेट ब्रीफिंग करते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी दी कि केंद्र की फसल बीमा योजना को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। सबसे ज्यादा राशि मध्यप्रदेश में किसानों दी गई। सरकार अब सैटेलाइट के जरिए किसानों का सर्वे कराएगी। इसमें किसानों की फसल का पारदर्शिता के साथ सर्वे होगा। किसानों की शिकायत भी दूर होगी। बैठक में किसानों को कई दूसरी सौगातें भी दी गईं। नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि आंगनवाड़ी में खिलौने संबंधी चर्चा विस्तार से हुई। 12 सौ करोड़ की मनासा सिंचाई उद्वहन योजना को कैबिनेट की स्वीकृति दी गई। इससे कई गांव के किसानों को फायदा होगा। बिजली में लगभग 16000 करोड़ रुपए की सब्सिडी को मंजूरी दी गई।



राष्ट्रपति का मध्यप्रदेश दौरा



आज हुई कैबिनेट की बैठक में राष्ट्रपति के मध्य प्रदेश दौरे पर भी चर्चा हुई। नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि 28 मई को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आ रहे हैं। 29 मई को महामहिम राष्ट्रपति (President) उज्जैन में रहेंगे। 31 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का कार्यक्रम रहेगा। उन्होंने कहा स्वास्थ्य विभाग में 4 संवर्गो के निर्माण को कैबिनेट की स्वीकृति दी गई है। राजस्व विभाग (Revenue Department) में निर्णय युगल पीठ करेगी। साथ ही कैबिनेट ने तीन नए राज्य स्तरीय पुरस्कार शुरू करने पर अपनी मंजूरी दे दी। ये पुरस्कार हर साल मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर दिए जाएंगे।



1.गौरव सम्मान



2.मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार



3.मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार (नवाचार)




इन्हें मिली मंजूरी




  • बुरहानपुर में टेक्सटाइल क्लस्टर की होगी स्थापना


  • बिजली में लगभग 16 हजार करोड़ रुपए की सब्सिडी

  • सरकारी अस्पतालों के प्रबंधन के लिए बनेगा अलग केडर

  • मध्य प्रदेश भू-राजस्व संहिता संशोधन को मंजूरी

  • स्वास्थ्य विभाग में 4 संवर्गों के निर्माण को कैबिनेट की स्वीकृति

  • राजस्व विभाग में निर्णय युगल पीठ करेगी

  • सरकार किसान और गरीबों के लिए देगी बिजली दरों में सब्सिडी


  • Manasa Irrigation Lift Scheme Government of MP Satellite State Level Award राष्ट्रपति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Prime Minister Narendra Modi सैटेलाइट राजस्व विभाग शिवराज कैबिनेट President Home Minister Narottam Mishra Revenue Department Shivraj Cabinet मनासा सिंचाई उद्वहन योजना गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा सेटेलाइट मप्र सरकार राज्य स्तरीय पुरस्कार