भोपाल. मध्यप्रदेश में सरकारी दफ्तरों को बड़ी रियायत मिली है। दफ्तरों में अब अगले तीन महीने तक भी सिर्फ 5 दिन काम करना होगा। ये फैसला सरकार ने तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए लिया है। कार्यालय सोमवार से शुक्रवार तक 10 से 6 खुले रहेंगे। वहीं शनिवार और रविवार को बंद रहेंगे।
महामारी को देखते हुए लिया गया फैसला
खबरों के अनुसार, कोरोना महामारी की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।दूसरी लहर आने के बाद सरकार ने 8 अप्रैल को आदेश जारी कर कहा था कि सरकारी दफ्तर सप्ताह में 5 दिन खुलेंगे, पहले यह आदेश 31 जुलाई तक प्रभावशील था।लेकिन अब नए आदेश में यह व्यवस्था अब 31 अक्टूबर तक लागू रहेगी।
एक घंटे के लिए बढ़ाया गया ऑफिस टाइम
नए आदेश में भले ही 5 दिन काम करने का फैसला लिया गया हो लेकिन इसके साथ ही ऑफिस टाइम को बढ़ाया भी गया है।सरकारी कार्यालय सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 10 से शाम 6 बजे तक खुलेंगे।शनिवार और रविवार को बंद रहेंगे।मध्यप्रदेश में सरकारी दफ्तरों में अगले 3 माह तक सप्ताह में 5 दिन ही कामकाज होगा।