भोपाल. मंत्रालय के अधिकारियों पर तीखी टिप्पणी करने वाले डॉ. सर्वेश जैन को नोटिस जारी कर दिया गया है। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डीन ने डॉ. जैन से तीन दिन में जवाब मांगा है। दूसरी तरफ प्रोग्रेसिव मेडिकल टीचर एसोसिएशन और सभी मेडिकल कॉलेजों के शिक्षक संघ भी उनके समर्थन में उतर आया है। अध्यक्ष डॉ. सुनील अग्रवाल ने द सूत्र को बताया कि एसोसिएशन के सभी सदस्य डॉ. जैन के साथ हैं, उन्होंने जायज मांग उठाई है। डीन के नोटिस का विधिवत जवाब दे दिया जाएगा। डॉ. जैन के खिलाफ कोई कार्रवाई हुई तो उसके खिलाफ रणनीति बनाई जाएगी।
पत्र की भाषा पर बवाल
बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. सर्वेश जैन ने 7 सितंबर को अध्यक्ष/सचिव प्रोग्रेसिव मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन को एक चिट्ठी लिखी थी। इसमें उन्होंने कहा था कि वल्लभ भवन और सतपुड़ा भवन के अफसर पत्नियों से लड़कर आते हैं और उनको कब्जियत रहती है। जिस वजह से वे पूरा दिन अतार्किक निर्णय लेते है। डॉ. जैन ने चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों की मनोवैज्ञानिक काउंसलिंग कराने और उन्हें क्रीमाफिन पल्स (कब्ज की दवा) देने की सलाह भी दे डाली थी।
ये है मांग
चिकित्सा शिक्षक संघ 2016 से 7वें वेतनमान का लाभ दिए जाने की मांग कर रहा है। संघ का कहना है कि सभी अन्य विभागों के कर्मचारियों को सातवें वेतनमान का लाभ 2016 से दिया जा रहा है। लेकिन चिकित्सा शिक्षा विभाग में ही 2018 से दिया जा रहा है। वहीं डॉ. सुनील अग्रवाल ने नेशनल पेंशन स्कीम 2005 का लाभ भी दिए जाने की मांग की है।
तीन दिन में मांगा जवाब
नोटिस में पत्र का हवाला देते हुए कहा कि शासकीय सेवक होने के कारण आपका उक्त प्रकार का आचरण सिविल सेवा आचरण नियम एवं आदर्श भर्ती नियम 2018 के नियमों का उल्लंघन ह। मामले में नोटिस देकर चिकित्सा शिक्षक संघ अध्यक्ष से 3 दिन में जवाब मांगा गया है।
MP: ‘पत्नी से लड़कर..’ बयान देने वाले डॉ. सर्वेश को नोटिस, पर एसोसिएशन का सपोर्ट
Follow Us
भोपाल. मंत्रालय के अधिकारियों पर तीखी टिप्पणी करने वाले डॉ. सर्वेश जैन को नोटिस जारी कर दिया गया है। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डीन ने डॉ. जैन से तीन दिन में जवाब मांगा है। दूसरी तरफ प्रोग्रेसिव मेडिकल टीचर एसोसिएशन और सभी मेडिकल कॉलेजों के शिक्षक संघ भी उनके समर्थन में उतर आया है। अध्यक्ष डॉ. सुनील अग्रवाल ने द सूत्र को बताया कि एसोसिएशन के सभी सदस्य डॉ. जैन के साथ हैं, उन्होंने जायज मांग उठाई है। डीन के नोटिस का विधिवत जवाब दे दिया जाएगा। डॉ. जैन के खिलाफ कोई कार्रवाई हुई तो उसके खिलाफ रणनीति बनाई जाएगी।
पत्र की भाषा पर बवाल
बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. सर्वेश जैन ने 7 सितंबर को अध्यक्ष/सचिव प्रोग्रेसिव मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन को एक चिट्ठी लिखी थी। इसमें उन्होंने कहा था कि वल्लभ भवन और सतपुड़ा भवन के अफसर पत्नियों से लड़कर आते हैं और उनको कब्जियत रहती है। जिस वजह से वे पूरा दिन अतार्किक निर्णय लेते है। डॉ. जैन ने चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों की मनोवैज्ञानिक काउंसलिंग कराने और उन्हें क्रीमाफिन पल्स (कब्ज की दवा) देने की सलाह भी दे डाली थी।
ये है मांग
चिकित्सा शिक्षक संघ 2016 से 7वें वेतनमान का लाभ दिए जाने की मांग कर रहा है। संघ का कहना है कि सभी अन्य विभागों के कर्मचारियों को सातवें वेतनमान का लाभ 2016 से दिया जा रहा है। लेकिन चिकित्सा शिक्षा विभाग में ही 2018 से दिया जा रहा है। वहीं डॉ. सुनील अग्रवाल ने नेशनल पेंशन स्कीम 2005 का लाभ भी दिए जाने की मांग की है।
तीन दिन में मांगा जवाब
नोटिस में पत्र का हवाला देते हुए कहा कि शासकीय सेवक होने के कारण आपका उक्त प्रकार का आचरण सिविल सेवा आचरण नियम एवं आदर्श भर्ती नियम 2018 के नियमों का उल्लंघन ह। मामले में नोटिस देकर चिकित्सा शिक्षक संघ अध्यक्ष से 3 दिन में जवाब मांगा गया है।