कब चेतेंगे: MP के आबकारी मंत्री के गृह जिले में जहरीली शराब पीने से 3 की मौत

author-image
एडिट
New Update
कब चेतेंगे: MP के आबकारी मंत्री के गृह जिले में जहरीली शराब पीने से 3 की मौत

भोपाल. वित्त एवं वाणिज्यक कर मंत्री जगदीश देवड़ा के गृह जिले मंदसौर में एक बार फिर जहरीली शराब के कारोबार का मामला सामने आया है। यहां के खंखराई गांव में जहरीली शराब पीने से 3 लोगों की मौत हो गई। 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। आबकारी विभाग के मुखिया के रूप में मंत्री देवड़ा के गृह जिले में जहरीली शराब से मौतें होने पर आबकारी और पुलिस के स्थानीय अमले की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। मामला खुला तो मंदसौर कलेक्टर मनोज पुष्प ने अवैध शराब बिकने वाले स्थान को जेसीबी मशीन से तुड़वा दिया।

आबकारी विभाग का दावा- शराब नहीं कीटनाशक पीने से मौतें

मंदसौर के जिला आबकारी अधिकारी चंद्रप्रकाश सांवले का कहना है कि संबंधित लोगों की मौत कीटनाशक पीने से हुई है। सूत्रों के अनुसार, मौत का कारण जहरीली शराब ही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि अवैध शराब से मौत होने पर सीधे कलेक्टर और एसपी पर एक्शन होगा। बताया जा रहा है कि मामले में सहायक जिला आबकारी अधिकारी को हटा दिया गया है।

मंत्री बोले- किसी भी दोषी को नहीं बख्शेंगे

आबकारी आयुक्त राजीव दुबे ने बताया कि अभी तक अमानक अल्कोहल पीने से किसी की मौत होने की कोई रिपोर्ट नहीं आई है। उधर, मंत्री जगदीश देवड़ा ने खंखराई की घटना को दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण बताया। मृतकों के लिए शोक जताते हुए कहा कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

कांग्रेस ने मुख्यमंत्री से इस्तीफा मांगा

कांग्रेस ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री शिवराज के इस्तीफे की मांग की है। लिखा कि आबकारी मंत्री के क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से 3 की मौत, कई गंभीर। शिवराज का जंगल राज। शिवराज जी, ये हादसा नहीं, हत्या है। तत्काल इस्तीफा दीजिए।

Resignation poisoned alcohol consumption Mandsaur illegal wine MP CONGRESS CM Shivraj Singh Chouhan The Sootr Business