ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के शुभारंभ के मौके पर पीएम ने कुछ इस अंदाज में एमपी की तारीफ की थी.. एमपी अजब है गजब है लेकिन सजग तो बिलकुल नहीं है.. क्योंकि अधिकारियों ने एक ऐसे शख्स को समिट का न्योता दे दिया.. जिसने एक आईएएस की पिटाई कर दी थी.. और ये शख्स है इंदौर का शराब कारोबारी रिंकू भाटिया... रिंकू भाटिया तब सुर्खियों में आया था जब अक्टूबर 2022 में इसने धार के एसडीएम पर हमला किया था... इसे 15 नवंबर गिरफ्तार भी किया गया था... और पुलिस ने रिंकू भाटिया पर 10 हजार का ईनाम भी रखा था...