/sootr/media/post_banners/7579e8f0d16f5fee85a482d8f9d0e43f5b070d22fd84fe1eaf2da9ee2b2c4df8.jpeg)
अविनाश तिवारी, REWA. पश्चिम मध्य रेलवे की ललितपुर-सिंगरौली रेलवे परियोजना के अंतर्गत रीवा में गोविंदगढ़ के छुहिया पहाड़ में बनने वाली मध्य प्रदेश की सबसे लंबी रेलवे टनल का काम पूरा हो चुका है। इसके लिए रेल्वे विभाग ने 107 करोड़ की लागत तय की थी। बताया जा रहा है कि ललितपुर से सिंगरौली रेल लाइन को पूरा करने के लिए गोविंदगढ़ में बनाए जा रहे रेलवे टनल का काम दिल्ली की एक निजी कंपनी को सौंपा था। जिसने तकरीबन 3300 मीटर लंबी रेल्वे टनल का निर्माण किया है। इस रेलवे टनल की ऊंचाई और चौड़ाई दोनों ही तकरीबन 8 मीटर की है वहीं छुहिया पहाड़ में बने इस रेलवे टनल की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि वह पहाड़ की ऊंचाई से तकरीबन 268 फीट नीचे बनकर तैयार हुई है। जिसके बाद अब यह रेल्वे टनल मध्य-प्रदेश का सबसे बड़ा और लंबा रेल्वे टनल माना जा रहा है।
दोनों प्रदेशों को जोड़ने वाला रेलवे लाइन का तार रीवा से गुजरेगा
केंद्र सरकार ने ललितपुर से सिंगरौली को जोड़ने के लिए महत्वकांक्षी रेल परियोजना की शुरुआत की है, जिसके तहत पश्चिम मध्य रेलवे उत्तर प्रदेश के ललितपुर से मध्य प्रदेश के सिंगरौली के बीच रेल लाइन बिछाने का काम करवा रहा है। इस रेल लाइन की खास बात यह है कि दोनों प्रदेशों को जोड़ने वाली इस रेलवे लाइन का तार रीवा से होकर गुजरेगा। जिसके लिए रीवा में गोविंदगढ़ के छुहिया पहाड़ में मध्य प्रदेश के सबसे बड़े रेलवे टनल का निर्माण किया गया है। जिसकी लंबाई तकरीबन 3300 मीटर बताई जा रही है। जो कि अब तक मध्य प्रदेश में बने रेलवे टनल को पीछे छोड़ रही है.
रीवा रेलवे स्टेशन का विस्तार करने का उद्देश्य
दरअसल ललितपुर से सिंगरौली को जोड़ने वाली इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य रीवा रेलवे स्टेशन का विस्तार करने का है जिससे उत्तर प्रदेश के ललितपुर से मध्य प्रदेश के सिंगरौली के लिए रेल लाइन की बिसात बिछाने की कोशिश की जा रही है। इसकी वजह से अब रीवा से चलने वाले यात्रियों को भी सुविधा मिल सकेगी। इसके लिए रीवा के रास्ते ललितपुर से सिंगरौली रेल लाइन को जोड़ने का काम पश्चिम मध्य रेलवे कर रहा है।
छुहिया घाटी पहाड़ पर बनने वाला रेलवे टनल आकर्षण का केंद्र
ललितपुर से सिंगरौली को जोड़ने वाली रेल लाइन के मुख्य आकर्षण का केंद्र है रीवा के गोविंदगढ़ में छुहिया घाटी पहाड़ पर बनने वाला रेलवे टनल जिसकी लंबाई तकरीबन 3300 मीटर है। बताया जा रहा है कि पश्चिम मध्य रेलवे ने इस टनल के निर्माण का काम दिल्ली के एक निजी निर्माण एजेंसी को सौंपा था जिसकी लागत तकरीबन 107 करोड़ों रुपए है।
निर्माण एजेंसी की माने तो तकरीबन 107 करोड रुपए की लागत से बने इस रेलवे टनल की ऊंचाई और चौड़ाई तकरीबन 8 मीटर रखी गई है वहीं छुहिया पहाड़ की 268 फीट की ऊंचाई से नीचे इस टनल का निर्माण कार्य किया गया है।
पश्चिम मध्य रेलवे अब बहुत जल्द ही ललितपुर से सिंगरौली को जोड़ने वाली इस रेल परियोजना की शुरुआत करेगा। जिसके लिए रीवा रेलवे स्टेशन का विस्तार भी किया जा रहा है और ललितपुर से सिंगरौली को जोड़ने वाली रेल परियोजना का काम भी तेजी के साथ जारी है। जिसके चलते गोविंदगढ़ में रेल की पटरीयो को बिछाने का काम किया जा रहा है।