MP में मेट्रो प्रोजेक्ट: भोपाल में 19 तो इंदौर में 26 नवंबर को शिवराज करेंगे भूमिपूजन

author-image
एडिट
New Update
MP में मेट्रो प्रोजेक्ट: भोपाल में 19 तो इंदौर में 26 नवंबर को शिवराज करेंगे भूमिपूजन

मध्यप्रदेश सरकार ने 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मेट्रो को पटरी पर लाने के टारगेट के चलते तेजी से प्रयास शुरु कर दिए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) 19 नवंबर शुक्रवार को भोपाल में मेट्रो स्टेशन (Metro Station) के लिए भूमिपूजन करेंगे। यानी भोपाल में पहले चरण में तैयार हो रहे रूट के मेट्रो स्टेशन बनाने की शुरुआत 19 नवंबर से होगी। जबकि इंदौर (Indore) के प्रोजेक्ट का भूमिपूजन 26 नवंबर को किया जाएगा।

421 करोड़ की लागत से बनेगा पहला रूट

भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट के पहले रूट पर 421 करोड़ रुपए से 8 मेट्रो स्टेशन बनेंगे। एम्स से सुभाष नगर तक 6.22 किमी के मेट्रो के प्रायोरिटी रूट पर स्टेशन निर्माण का काम 19 से शुरू हो जाएगा। तमिलनाडु की कंपनी यूआरसी कंस्ट्रक्शन स्टेशन बनाएगी। CM एम्स के गेट नंबर 3 के पास मेट्रो स्टेशन निर्माण के लिए भूमिपूजन करेंगे।

पहले रूट पर ये होंगे 8 स्टेशन

एम्स से सुभाष नगर अंडरब्रिज तक एम्स, अलकापुरी, डीआरएम ऑफिस, हबीबगंज स्टेशन, डीबी सिटी, एमपी नगर जोन-1, आयकर भवन और सुभाष नगर अंडरब्रिज पर कुल 8 स्टेशन बनेंगे। दो साल में यह स्टेशन बनाने का टारगेट रखा गया है। मेट्रो ट्रेन के स्टेशन 100 मीटर लंबे और कम से कम 14 मीटर चौड़े होंगे। हबीबगंज रेलवे स्टेशन और डीबी सिटी जैसे चहल-पहल वाले स्थानों पर फुटओवर ब्रिज भी बनाए जाएंगे। वहीं, सुभाष नगर आरओबी के पास डिपो बनाया जा रहा है। यहां पर एक साथ 4 मेट्रो ट्रेन खड़ी की जा सकेगी।

भूमिपूजन से पहले मेट्रो समेत जिला प्रशासन व नगर निगम के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। मेट्रो प्रोजेक्ट का शिलान्यास 2019 में तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किया था। वहीं 

इंदौर में बनेंगे 9 स्टेशन
इंदौर में 26 नवंबर को मुख्यमंत्री मेट्रो कॉरिडोर निर्माण कार्य का भूमिपूजन करेंगे। निर्माण कंपनी को पिछले महीने ही एमआर-10 ब्रिज से गांधी नगर तक 10 किमी हिस्से में मेट्रो कॉरिडोर और नौ मेट्रो स्टेशन के निर्माण का ठेका दिया गया है।

mp metro project Bhoomi Pujan bhopal 8 metro station