MP के मंत्री का बेलगाम भतीजा: बोला- हम ही सरकार हैं, जो उखाड़ना है, उखाड़ लो

author-image
Pooja Kumari
एडिट
New Update
MP के मंत्री का बेलगाम भतीजा: बोला- हम ही सरकार हैं, जो उखाड़ना है, उखाड़ लो

गुना (नवीन मोदी). मध्य प्रदेश के पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया के भतीजे उदयराज के बेहद आपत्तिजनक बोल सामने आए हैं। उदयराज सरेआम गाली-गलौज कर रहे हैं और धमका रहे हैं। बड़ी बात ये कि उन्हें (उदयराज को) घेरे हुए लोग उनकी बदतमीजी पर ताली पीट रहे हैं।



ऐसी दिखी मंत्री के मंत्री के भतीजे की ठसक: वीडियो में उदयराज कहते दिख रहे हैं- ‘साहब से बोल देना- हम फर्जी नहीं, ओरिजिनल हैं। सरकार हमारी, हम ही सरकार हैं। बुलाइए अपने टीआई को, बोल दीजिए..पंचायत मंत्री का भतीजा बैठा है यहां, जो उखाड़ना है, उखाड़ ले। फिर चीखते हुए कहा- आप बुलाओ टीआई को...@#$%& (गाली दी)। हम शासन हैं, तुम नौकर हो हमारे...। बुलाओ टीआई को, कहना- उदयराज सिसोदिया यहां बैठा है।’




— TheSootr (@TheSootr) February 1, 2022




— TheSootr (@TheSootr) February 1, 2022



कहां बोले बिगड़े बोल: उदयराज 31 जनवरी को राजगढ़ के पचोर में एक शादी में गए थे। यहीं पर किसी बात को लेकर विवाद हो गया और उदयराज ने अपनी दबंगई दिखा दी।



माफी मांगकर बोला- मैं भतीजा नहीं: उदयराज ने वीडियो जारी कर माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि मेरा उनसे कोई रिश्ता नहीं है। वह मेरी विधानसभा के विधायक, सरकार में मंत्री है। इस वजह से मैंने आवेश में आकर ऐसा बोल दिया। मैं अपने इस गलत बयान के लिए माफी मांगता हूं।


मध्य प्रदेश महेंद्र सिंह सिसोदिया MP मप्र मुख्यमंत्री उदयराज सिसोदिया Udayraj Sisodiya Mahendra Singh Sisodiya MP CM पंचायत मंत्री शिवराज सिंह चौहान Panchayat Minister SHIVRAJ SINGH CHOUHAN